बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है. पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं. जवान फिलहाल मौके पर ही मौजूद हैं. इलाके की सर्चिंग की जा रही है. किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बालम नेदरा के पास बेलम गुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इलाके में गश्त और तलाशी अभियान जारी है.
3 नक्सलियों के मारे जाने का दावा
पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में दो महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली मारे गये हैं. हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री बरामद की गई. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
.
Tags: Bijapur encounter, Bijapur news, CG News, Naxal
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 14:21 IST