सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कभी कोई वीडियो चेहरे पर मुस्कान ला देता है तो कभी किसी वीडियो को देखकर चिंता भी होने लगती है. खासतौर पर जब जानवरों से जुड़े हुए वीडियो सामने आते हैं, तो लोग या तो इन्हें देखकर मुस्कुरा देते हैं या फिर खूंखार वीडियो हो तो डर जाते हैं. इस वक्त शेर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको चकित कर देगा.
आपने लोगों को कार में बिठाकर पेट डॉग्स और कैट्स को ले जाते हुए देखा होगा लेकिन आज आपको जो वीडियो हम दिखाएंगे, उसमें एक शेर को कार की सवारी करते देखा जा सकता है. वीडियो पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया है. आप इसे देखेंगे तो चिंता में पड़ जाएंगे कि आखिर शेर को इस तरह पब्लिक में घुमाना कितना सही है, या फिर उसे गले में जंज़ीर डालना कहां तक जायज़ है.
कार में घूमता दिखा शेर
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई गाड़ी के अंदर से शेर झांकता हुआ दिख रहा है. शेर बहुत ध्यान से गाड़ी के बाहर का नज़ारा देखता है. इसी बीच एक महिला शेर के बगल बैठे हुए लड़के से पूछती है कि इसका क्या नाम है? लड़का बताता है कि शेर के शावक का नाम मुफासा है और वो सिर्फ 8 महीने का है. लड़की इसी दौरान इस वीडियो को भी रिकॉर्ड कर लेती है.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर umbreenibrahimphotography नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है – रेड लाइन सिग्नल पर मुफासा से मिलिए. वीडियो पोस्ट किए जाने के 4 दिन में ही इसे करीब 30 लाख लोगों ने देख लिया है और 2.6 लाख से भी ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए उसे कैद रखने को गलत कहा है तो वहीं कुछ यूज़र्स इसे प्यारा भी कह रहे हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Amazing wildlife video, Viral video news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 12:19 IST