हाइलाइट्स
विराट कोहली ने वनडे में 49वीं सेंचुरी ठोकी.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 रन का लक्ष्य.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी रहा है. रोहित शर्मा की टीम लगातार 7 मुकाबले जीतने के बाद साउथ अफ्रीका पर भी हर तरह से हावी नजर आई, फिर चाहे बात बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की. दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी महानता साबित की. उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन पर शतक से फैंस को ही तोहफा दे दिया. करोड़ों फैंस विराट कोहली से जन्मदिन (Virat Kohli Birthday) पर शतक की उम्मीद लगाए बैठे थे और रन मशीन उस पर खरे उतरे हैं. लेकिन बैटिंग के दौरान रोहित शर्मा बीच मैच में परेशान नजर आए. जिसका वीडियो सामने आ चुका है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद हिटमैन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 24 गेंद में 40 रन ठोक डाले. जिसकी बदौलत भारत ने 10 ओवर में 91 रन पूरे कर लिए थे. लेकिन दोनों ओपनर्स के विकेट के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए. जिसके बाद रनों में मंदी आ गई और अगले 15 ओवर में टीम इंडिया ने महज 52 रन बनाए. जिसके बाद रोहित शर्मा ने मैदान में ईशान किशन से कुछ संदेश भेजा. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित शर्मा रनों की गति बढ़ाने के लिए कह रहे हैं.
Ishan Kishan is Rohit Sharma’s kabootar messenger #INDvsSA pic.twitter.com/d0zDlYMSgc
— Mohit Gaur (@AbGaurSeSuno) November 5, 2023
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की बादशाहत की खत्म
भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली के शतक, श्रेयस अय्यर ने 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, अंत में रवींद्र जडेजा ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और महज 15 गेंद में ताबड़तोड़ 29 रन ठोक दिए. इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 327 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया. वहीं, जब बात बल्लेबाजी की आई तो जो साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में दहाड़ती नजर आ रही थी वो भीगी बिल्ली नजर आई.
भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. उन्होंने आते ही 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी अपने शुरुआती ओवरों में दो विकेट अपने नाम कर लिए. इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट झटके. भारत ने साउथ अफ्रीका को 100 रन के भीतर समेट दिया.
.
Tags: Ind vs sa, Ishan kishan, Rohit sharma, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 20:33 IST