यूपी बीएड 2022 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी होने जा रहे हैं.
इस दिन से मिलेंगे एडमिट कार्ड (Photo Credit: newstrck)
New Delhi:
बीएड की परीक्षा में शामिल होने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी बीएड 2022 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी होने जा रहे हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली की आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जारी नोटिस के अनुसार, एडमिट कार्ड 25 जून से जारी किए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन, इन पदों के लिए की जा रही है भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर शनिवार 25 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक लाइव हो जाएगा. उम्मीदवार अपने एग्जाम रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड पा सकेंगे. इस बार भी एग्जाम में 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. 400 नंबरों की परीक्षा में 2 पेपर होंगे जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. दोनों पेपर्स में 100-100 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा. पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और भाषा के 50-50 सवाल होंगे.
यह भी पढ़ें- पंजाब पीएससी में 100 से ज्यादा पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे, इस तरह करें अप्लाई
First Published : 21 Jun 2022, 07:00:40 PM