TGT Teacher Eligibility : टीजीटी यानी ट्रेड ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ बीएड की डिग्री होनी जरूरी है. लेकिन जिसने बीएड नहीं किया है वह भी टीजीटी टीचर बन सकता है. बता दें कि चाहे नवोदय विद्यालय हो, केंद्रीय विद्यालय या फिर कोई और, सभी में हाईस्कूल का टीचर बनने के लिए बीएड की डिग्री होनी ही चाहिए. लेकिन हम आपको आज बताने वाले हैं कि बिना बीएड की डिग्री के सरकारी स्कूल में टीजीटी टीचर कैसे बनें.
उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां कला का टीजीटी टीचर बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है. इसके लिए इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला जिसे अंग्रेजी में टेक्निकल ड्राइंग कहते हैं एक विषय रहा होना चाहिए. इसके बाद किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री वाले टीजीटी टीचर बनने के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
यूपी में आर्ट का टीजीटी टीचर बनने की योग्यता
उत्तर प्रदेश में आर्ट का टीजीटी टीचर बनने के लिए राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (जो पहले ड्राइंग टीचर्स सर्टिफिकेट कहलाता था) या प्राविधिक कला के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा पास होना चाहिए. या हाईस्कूल में प्राविधिक कला के साथ इनमें से कोई एक योग्यता होनी चाहिए-
-ड्राइंग या पेंटिंग के साथ बीए
-कला भवन, शांति निकेतन का फाइन आर्ट डिप्लोमा
-राजकीय ड्राइंग और हैंडीक्रॉफ्ट सेंटर, इलाहाबाद का सर्टिफिकेट
-कलकत्ता की फाइनल ड्राइंग टीचर्सशिप परीक्षा
-लाहौर के मेयो स्कूल ऑफ आर्ट्स की टीचर्स सीनियर सर्टिफिकेट परीक्षा
-बम्बई की इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा
-बम्बई की थर्ड ग्रेड आर्ट्स स्कूल परीक्षा पास होनी चाहिए.
ग्रेजुएट होना है जरूरी
प्राविधिक कला से इंटरमीडिएट पास हों या हाईस्कूल में प्राविधिक कला के साथ जरूरी सर्टिफिकेट हो, दोनों ही स्थितियों में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके बिना आर्ट का टीजीटी टीचर नहीं बना जा सकता.
यूपी टीजीटी टीचर की सैलरी
यूपी टीजीटी टीचर की बेसिक सैलरी पे लेवल-7, ग्रेड पे 4600 रुपये के साथ 44900-142400 रुपये है. इसके साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
डीएम और एसपी में कौन होता है पॉवरफुल ? किसको कितनी मिलती है सैलरी ?
Career Options after 12th: 12वीं के बाद क्या कर सकते हैं? NEET, JEE के अलावा भी हैं कई ऑप्शन
.
Tags: Government teacher job, Job and career, TGT teachers
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 06:06 IST