बीआरएस ने दो कमरों के मकान के नाम पर गरीबों को धोखा दिया: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने गरीबों के लिए दो कमरों के घर बनाने के अपने चुनावी वादे को ‘पूरा नहीं’ किया।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में खुर्शीद ने कहा कि 2004-14 के बीच तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अविभाजित आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में गरीबों के लिए 22.89 लाख से अधिक नये घर बनाए थे। उन्होंने कहा कि बीआरएस ने 2024 तक दो कमरों के 5.7 लाख मकान बनाने का वादा किया था, लेकिन वह इस योजना को केवल ‘नमूना’ आधार पर लागू कर रही है।
खुर्शीद ने कहा, ‘‘केसीआर ने टिप्पणी की थी कि 2004-14 तक कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदान किए गए ‘इंदिराम्मा इंदुलू’ (घर) माचिस के आकार के थे और उन्होंने 2014 के घोषणापत्र के हिस्से के रूप में दो कमरों के घरों का वादा किया था।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि, बीआरएस सरकार ने गरीबों के लिए ये घर बनाने के नाम पर उन्हें ‘‘धोखा’’ दिया।
कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘आप आवास योजना के तहत 5.7 लाख घर बनाकर देने में क्यों विफल रहे? अब तक कितने घरों का निर्माण और आवंटन किया गया है और योजना को पूरा करने की समयसीमा क्या है।’’
खुर्शीद ने कहा कि मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय-सह-आधिकारिक आवास ‘प्रगति भवन’ के निर्माण के लिए पर्याप्त धन है, लेकिन ‘‘गरीबों के घरों के निर्माण के लिए धन, समय और जमीन क्यों नहीं है?’’
उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत पूछे गये सवाल के जवाब के अनुसार, बीआरएस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक इस योजना के लिए कुल 23,679 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन केवल 383 करोड़ रुपये जारी किये गये।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये मकान केवल बीआरएस नेताओं के कुछ वफादारों को दिये जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘बजट से साफ है कि धन आवंटित किया गया है, लेकिन जारी नहीं किया गया है। घर नहीं बनाए गए हैं। जो बनाए गए हैं वे खराब गुणवत्ता के निर्माण के कारण खाली पड़े हैं। सच तो यह है कि लोग बेघर हैं, लोगों को वे घर नहीं मिले जिनका उनसे वादा किया गया था।’’
उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर 30 नवंबर के चुनाव में कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह राज्य में अपनी छह गारंटी पूरी करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *