बीआरएस नेताओं और आलाकमान में पार्टी का नाम टीआरएस करने को लेकर मांग बढ़ी

बीआरएस नेताओं और आलाकमान में पार्टी का नाम टीआरएस करने को लेकर मांग बढ़ी

के. चंद्रशेखर राव

हैदराबाद:

हाल के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में हार के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लेकर आलाकमान में पार्टी का नाम बदलकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) करने की मांग बढ़ रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे के.टी. रामाराव को अपना सुझाव देते हुए कहा कि पार्टी के नाम से ‘‘तेलंगाना” हटाने से जाहिर तौर पर लोगों को जुड़ाव कम हो गया है.

यह भी पढ़ें

रामा राव सहित बीआरएस के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तीन जनवरी से निर्वाचन क्षेत्र वार बैठक कर रहे हैं और इस दौरान चुनावी में हार के कारणों पर विचार-मंथन करते हुए कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे जा रहे हैं.

बीआरएस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हर बैठक में कई नेता और कार्यकर्ता वरिष्ठ नेतृत्व से पार्टी का नाम बदलकर टीआरएस करने की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि पार्टी के नाम से तेलंगाना हट जाने से लोगों का जुड़ाव कम हो गया है.”

एक अन्य नेता ने कहा कि हालांकि वे नाम बदलने के खिलाफ हैं, लेकिन वे अपने मन की बात नहीं कह सकते क्योंकि केसीआर कठोर फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं.

नेता ने कहा कि टीआरएस का नाम बदलना विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार शीर्ष पांच कारणों में से एक है.

केसीआर ने वर्ष 2022 में तेलंगाना के बाहर पार्टी का विस्तार करने के लिए टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस कर दिया, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार से उनकी यह रणनीति असफल हो गई और कुछ महीनों में इस मामले में स्पष्टता सामने आएगी. केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी 30 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनावों में 119 में से केवल 39 सीट ही जीत पाई थी.

ये भी पढ़ें- “विकसित भारत का प्रतिबिंब”: मुंबई में अटल सेतु के भव्य उद्घाटन के बाद पीएम मोदी

ये भी पढ़ें- मुंबई में एक ऊंची इमारत में लगी भीषण आग, 6 मंजिलें जलकर खाक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *