कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने दलितों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और गरीबों को धोखा दिया है।
उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार को कमजोर वर्गों को अशक्त करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
खरगे का यह बयान तेलंगाना में 30 वर्षीय दलित युवक के कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने के बाद आया है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली सरकार ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और गरीबों को धोखा दिया है और उनके साथ छल किया है!
राज्य में एक असहाय, निराश 30 वर्षीय दलित व्यक्ति के आत्महत्या करने का एक और मामला सामने आया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, रमाकांत ने अपने आखिरी पत्र में केसीआर सरकार की उदासीनता और दलित बंधु योजना का लाभ दिए जाने से इनकार को स्पष्ट रूप से उजागर किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार ने बड़े-बड़े वादों के जरिये लाखों दलित भूमिहीन परिवारों को धोखा देकर उनके सपनों को कुचल दिया है।
खरगे ने कहा, “तीन दिसंबर आने दीजिए।
बीआरएस को तेलंगाना के कमजोर वर्गों को अशक्त करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।