पटना. बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हलचल बेहद तेज है. खबर आ रही है कि जदयू के एनडीए में आने के बाद से एनडीए के पुराने सहयोगियों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि जदयू की वजह से उनकी सीटों में कटौती हो सकती है जिसके बाद बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का अपने सहयोगियों को मनाने का सिलसिला तेज हो गया है. दरअसल बिहार में एनडीए के सहयोगियों के बीच सीट का बंटवारा कब तक हो जाएगा इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है जिसे लेकर बिहार एनडीए के सहयोगियों में हलचल बेहद तेज है. ये सवाल इसलिए भी उठ रहे है कि आखिर सीट बंटवारे में इतनी देरी क्यों हो रही है? कही इसकी वजह जदयू का एनडीए में शामिल होना तो नहीं है जिसकी वजह से एनडीए के पुराने सहयोगियों के सीटो में कटौती होने की संभावना बढ़ गई है.
इन्हीं सुगबुगाहटों के बीच बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता अपने सहयोगियों से मिलने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं और बंद कमरे में लंबी बातचीत के बाद बाहर निकल ये मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि एनडीए में ऑल इज वेल है. शनिवार को जैसा कि नित्यानंद राय संतोष मांझी से मुलाकात के बाद बोलते दिखे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जब बंद कमरे में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी से मुलाकात कर बाहर निकले तो दोनों मुस्कुराते हुए दिखे और दोनों ने दावा किया कि एनडीए में कही कोई समस्या नहीं है. नित्यानंद राय ने कहा कही कोई समस्या नहीं है हम लोग एक साथ थे और एक ही रहेंगे. समय पर सबकुछ सामने आ जाएगा एनडीए में ऑल इज वेल है.
संजय जायसवाल और उपेंद्र कुशवाहा भी कर चुके हैं मुलाकात
संतोष कुशवाहा ने कहा कि मुलाकात होती रहती है और हुई है इसमें राजनीति क्या खोज रहे हैं. हम लोग मजबूती से एनडीए के साथ हैं और रहेंगे. कहीं कोई समस्या नहीं है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिर्फ हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ही मिलने नहीं पहुंचे बल्कि दो दिनों में दो बार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल भी उपेन्द्र कुशवाहा से बंद कमरे में आधे घंटे से अधिक देर तक मुलाकात कर बाहर निकले. मुलाकात के बाद दोनों ने कहा कि सब ठीक है लेकिन आज पत्रकारों से बिना कुछ बातचीत कर निकल गए. वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने भी चुप्पी साध ली. दिल्ली में चिराग पासवान से अमित शाह की मुलाकात हुई और दावा किया गया कि सब ठीक है.
BJP-JDU के अपने-अपने दावे
जानकारी के अनुसार जदयू 16 सीटिंग सीटों पर दावा ठोके हुए है. वहीं बीजेपी 17 सीटिंग सीट पर लड़ने की बात कह रही है. ऐसे में मात्र सात सीटें बचती हैं, जिसमें चार सहयोगियों को साधना है जो बड़ी समस्या होगी. बीजेपी के लिए जिस पर जदयू कुछ भी साफ-साफ कहने से बचता दिख रहा है और दावा कर रहा है कि एनडीए में ऑल इज वेल है कही कोई दिक्कत नहीं है.
नीतीश कुमार के लौटने के बाद साफ होगी तस्वीर
बहरहाल सूत्र ये बताते हैं कि सीट बंटवारे पर तस्वीर तब साफ हो सकती है जब नीतीश कुमार विदेश दौरे से वापस लौटेंगे और एनडीए के तमाम सहयोगियों में बातचीत होगी और सीट को लेकर विवाद सुलझा लिया जाएगा. लेकिन, वो फॉर्मूला क्या होगा इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि जदयू अपने सीट की संख्या घटाता है या नहीं या फिर बीजेपी अपने कुछ सीटो में कटौती करेगा कि नहीं बहुत कुछ इस पर निर्भर करता है.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 18:25 IST