अभिनव कुमार/दरभंगा: बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए लगातार काम कर रही है. युवाओं ने इसका लाभ भी मिल रहा है. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में श्रम संसाधन विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है. इसी कड़ी में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है.
श्रम संसाधन विभाग की ओर से 11 मार्च को दरभंगा में रोजगार मेला लगाया जाएगा. यह रोजगार मेला संयुक्त श्रम भवन परिसर में आयोजित होगा. इस रोजगार मेला में झारखंड की कंपनी के द्वारा कॉल सेंटर में कार्य करने के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक चलेगा. वहीं, फाइव एस डिजिटल जमशेदपुर के द्वारा 670 पदों पर बहाली की जाएगी.
चयनित युवाओं को 16 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
जिला नियोनालय के सहायक निदेशक आशीष आनंद ने बताया कि इस जॉब कैंप में फाइव एस डिजिटल नामक जमशेदपुर की कंपनी के द्वारा 670 पदों पर बहाली कि जाएगी. इसमें कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव्स एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर बहाली होनी है. युवाओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा और उम्र सीमा 18 से 35 साल निर्धारित की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 7 हजार से लेकर 16,500 रूपए तक सैलरी दी जाएगी. कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से जमशेदपुर में जॉब प्लेस मुहैया कराएगी.
जॉब कैंप में भाग लेने के लिए इन कागजातों की पड़ेगी
जिला नियोनालय के सहायक निदेशक आशीष आनंद ने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या जिला नियोजनालय आकर निबंधन करा सकते हैं.
बिहार में वंशावली बनाने के नियम में हुआ बदलाव, सरपंच को मिला यह अधिकार, बनवाने से पहले पढ़ें नियम
वहीं, जॉब कैंप में अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. यह जॉब कैंप पूर्णत: नि:शुल्क है. इच्छ़ुक अभ्यर्थी तय तिथि और निर्धारित समय पर पहुंचकर जॉब हासिल कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Jobs 18, Local18
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 07:43 IST