बिहार से चलने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द, फिर से करवाना होगा रिजर्वेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

सच्चिदानंद/पटना. सुविधा को बढ़ाने और और ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग के लिए ब्लॉक कर दिए जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण रद्द ट्रेनों की संख्या 55 हो गई है. ऐसे में अगर ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है.

मुजफ्फरपुर, कटिहार, बरौनी और सहारसा से दिल्ली की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर से 11 सितम्बर को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस
  • लखनऊ और पाटलिपुत्र से 08, 09 और 11 सितम्बर को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस
  •  गोरखपुर से 08, 10 एवं 11 सितम्बर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
  • गोमतीनगर से 11 सितम्बर को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस औरकामाख्या से 12 सितम्बर को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस
  • कोलकाता से 09, 11 एवं 12 सितम्बर तक चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • कामाख्या से 10 सितम्बर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 08 सितम्बर को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामख्या एक्सप्रेस
  • मुजफ्फरपुर से 08 सितम्बर को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी से 08 सितम्बर को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • कटिहार से 07 एवं 11 सितम्बर को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस और दिल्ली से 08 एवं 12 सितम्बर को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस
  • जयनगर से 07, 09 एवं 11 सितम्बर को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस औरअमृतसर से 07, 08 एवं 10 सितम्बर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
  • जयनगर से 08, 10 एवं 12 सितम्बर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस औरअमृतसर से 09 सितम्बर को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
  • सहरसा से 08 सितम्बर को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • पोरबन्दर से 07 एवं 08 सितम्बर को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर से 10 एवं 11 सितम्बर को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस
  •  दरभंगा से 09 सितम्बर को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस औरजलन्धर सिटी से 10 सितम्बर को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी से 08 सितम्बर को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस औरबरौनी से 10 सितम्बर को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • आनन्द बिहार टर्मिनस से 09 सितम्बर को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस और बापूधाम मोतीहारी से 10 सितम्बर को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • बरौनी से 08 से 11 सितम्बर तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी औरनई दिल्ली से 09 से 12 सितम्बर तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष गाड़ी
  • दरभंगा से 09 से 12 सितम्बर तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी और नई दिल्ली से 10 से 13 सितम्बर तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी
  • कटिहार और अमृतसर से 09 एवं 10 सितम्बर को चलने वाली 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
  • उदयपुर सिटी से 13 सितम्बर को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी और गुवाहाटी से 10 सितम्बर को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 08 सितम्बर को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी
  • कटिहार से 09 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी और अमृतसर से 11 सितम्बर को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी
  • गांधीधाम से 08 सितम्बर को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी और भागलपुर से 11 सितम्बर को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी
  • सहरसा से 10 सितम्बर को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस और अमृतसर से 11 सितम्बर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
  • आनन्द बिहार टर्मिनस से 07 से 13 सितम्बर तक चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस
  • अमृतसर से 11 तक सितम्बर तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
  • गोरखपुर और पाटलिपुत्र से 11 सितम्बर तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • दरभंगा से 11 सितम्बर तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस और अमृतसर से 12 सितम्बर तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
  • रक्सौल से 12 सितम्बर तक चलने वाली15273 रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गोरखपुर और नरकटियागंज से 11 सितम्बर तक चलने वाली 05040/05039, 05096/05095, 05498/05497 और05450/05449गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • बरौनी से 11 सितम्बर तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ से 12 सितम्बर तक चलने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

Tags: Indian railway, Local18, Train

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *