नीरज कुमार, बेगूसराय: अब बिहार में गरीबी दूर करने के लिए गरीबों को ही उद्योगपति बनाया जाएगा. सरकार ने बिहार से हो रहे पलायन को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. इस योजना के तहत आर्थिक मदद देकर हर घर में उद्योग स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सरकार दो-दो लाख रुपए देगी. यह राशि तीन किश्तों में लाभुकों को मिलेगा. उद्योग विभाग के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न वर्ग के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना चालू किया गया है. इसी के तहत लाभ दिया जाएगा. इसको लेकर बेगूसराय उद्योग विभाग के कार्यालय के द्वारा भी तैयारी पूरी कर ली गई है. 26 जनवरी के बाद से योजना का लाभ बेगूसराय के निवासी भी ले पाएंगे.
बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत मिलेगा लाभ
बेगूसराय स्थित उद्योग विभाग कार्यालय के जीएम ज्ञानेश्वरी ने बताया कि बीपीएल परिवार के एक सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाना है. बिहार लघु उद्यमी योजना के जरिए गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को दो-दो लाख रुपए सहायता राशि के रूप में मिलेंगे. यह सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जातीय गणना के बाद हीं गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की थी.
यह राशि लाभुकों को तीन किश्तों में दी जाएगी. पहले साल 25 फीसदी, दूसरे साल 50 फीसदी और तीसरे साल 25 फीसदी राशि देय होगी. यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है. वर्ष 2023-24 में इस योजना का लाभ 26 जनवरी के बाद से प्राप्त कर सकते हैं.
योजना का लाभ ऐसे लें
बिहार के रहने वाले बीपीएल परिवार के 94 लाख परिवार अपने जिले के उद्योग विभाग के कार्यालय में जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बेगूसराय जिला मुख्यालय में उत्पाद थाना के पीछे जिला उद्योग भवन है. जहां जाकर आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन, जानिए क्या है जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी बिहार में बीपीएल परिवार के सदस्य हैं तो बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ हर बीपीएल परिवार के एक ही सदस्य को मिल मिलेगा, अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते तो आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर अपने जिला के उद्योग कार्यालय पहुंचे.
दीपक में ये सामग्री डालकर जलाएंगे तो होंगे मालामाल! ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी कर्मी को कोई भी राशि न दें. अगर आपसे योजना का लाभ लेने के बदले राशि की मांग की जा रही है तो जीएम से इसकी शिकायत कर सकते हैं.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18, Money18
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 10:06 IST