बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब पटना के इस बड़े अस्‍पताल में सबकुछ होगा फ्री, बिना टेंशन के कराएं इलाज

सच्चिदानंद/पटना. बिहार की राजधानी पटना के बड़े अस्पतालों में शुमार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में अब सबकुछ फ्री हो गया है. दरअसल यहां अब इलाज, जांच, दवाई सहित ऑपरेशन भी फ्री हो गया है. अब आपको बस सिर्फ रजिस्‍ट्रेशन फीस और रूम का किराया ही देना पड़ेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में फ्री चिकित्सकीय सुविधाएं लोगों को मिलने लगेंगी. अब सभी प्रकार की दवाइयां, जांच और ऑपरेशन भी फ्री होंगे. केवल रजिस्ट्रेशन शुल्क लगेगा, जो कि मात्र 60 रुपये है.

बिहार के दूसरे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की तरह पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में इलाज करवाने आने वाले लोगों को बड़ी सौगात मिली है. अब यहां इलाज के लिए आने वाले रोगियों को मुफ्त चिकित्सा, जांच, दवा और ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा प्राइवेट वार्ड और डीलक्स वार्ड में भर्ती रोगियों को भी मिलेगी, लेकिन उन्हें सिर्फ बेड के लिए शुल्क देना होगा. साथ ही सभी मरीजों को 60 रुपये देकर रजिस्‍ट्रेशन भी करवाना होगा. इसके बाद सारी चीजें फ्री मिलेगी. सुपर स्पेशियलिटी ऑपरेशन जैसे ट्रांसप्लांट की सुविधा भी फ्री होगी. संस्थान को दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम के माध्यम से होगी. बता दें कि वर्तमान में संस्थान में हर दिन ओपीडी में औसतन 2700 मरीज पहुंचते हैं.

क्या खास है इस अस्पताल में
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के बड़े अस्पतालों की लिस्ट में शामिल है. यहां सर्दी, बुखार से लेकर तमाम गंभीर और जटिल बीमारियों का इलाज और सर्जरी की उत्तम व्यवस्था है. इस अस्पताल में अभी 1170 बेड है, तो वहीं एक और 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा एक और 1200 बेड के अस्पताल का निर्माण हो रहा है. यहां 60 निजी और डीलक्स वार्ड हैं, जहां मरीज भर्ती होते हैं. अस्पताल में 25 ऑपरेशन थिएटर हैं. जल्द ही छह और ओटी की सुविधा बहाल हो जाएगी. ब्लड बैंक, आधुनिक तकनीक से लैस पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी लैब की सुविधा है. रेडियोलॉजी विभाग में तमाम रेडियोलॉजिकल जांच की सुविधा है. एक्स-रे से लेकर एमआरआई की सुविधा है. जबकि यहां स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का अलग भवन है. बता दें कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सबसे अधिक मरीज कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलाजी, न्यूरोसर्जरी, कैंसर आदि के पहुंचते हैं.

Tags: Bihar Government, Government Hospital, Health News, IGIMS, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *