बिहार शिक्षक भर्ती पर बड़ी अपडेट, मार्च में होगी तीसरे फेज की बहाली

Bihar Teacher News: बीपीएससी शिक्षक भर्ती को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है. बिहार शिक्षक फेज 3 की परीक्षा (BPSC TRE Phase 3 Exam) मार्च में ही होगी. गौरतलब है कि पहले बीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक शिक्षक भर्ती अगस्त माह में होनी थी. लेकिन अब मिल रही जानकारी के अनुसार तीसरे फेज की बहाली के लिए मार्च माह में ही परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

जानकारी यह भी है कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. 10 फरवरी तक सभी जिलों से रिक्तियां भी मांगी गई हैं. बताते चलें कि फेज 3 बहाली के तहत प्राईमरी से लेकर प्लस 2 तक की भर्ती निकलेगी.

कब आएगा विज्ञापन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयोग का 15 फरवरी तक विज्ञापन जारी करने का लक्ष्य है. नई रिक्तियों के साथ TRE 2 की बची रिक्तियों (Bihar Teacher New Vacancy) को शामिल किया जाएगा. इसीलिए आयोग ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का फैसला बदला था. अब TRE 3 में एक साथ फ्रेश वैकेंसी निकलेगी. जिसके तहत बीपीएससी को फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रिक्तियां भेजी जाएंगी. लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव से पहले थर्ड फेज की बहाली पूरी कर ली जाए.

Tags: BPSC, BPSC exam, Government teacher job

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *