बिहार शिक्षक नियुक्ति: नौकरी जॉइन करने पहुंची फर्जी महिला टीचर का पर्दाफाश, देखते-देखते हो गई फरार

हाजीपुर. वैशाली जिले में शिक्षा विभाग की फुलप्रूफ सिस्टम में फर्जीवाड़े की कोशिश को नाकाम कर दिया और फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर जॉइन करने पहुंची महिला के कारनामों का पर्दाफाश कर दिया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में महुआ के मिर्जानगर की सजिया खातून नाम की महिला पहुंची. उसने बताया कि वह बीपीएससी शिक्षक परीक्षा उतीर्ण है और उसे पातेपुर प्रखंड के सैदपुर डुमरा में बतौर शिक्षक नियुक्त किया गया है.

उक्त महिला ने आगे बताया कि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उनका योगदान नहीं ले रहे हैं. महिला के दावो पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जब औपबंधिक नियुक्ति पत्र की जांच की तो पाया कि यह पत्र शिक्षा विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है और यह पत्र पूरी तरह फर्जी है.

बिहार शिक्षक नियुक्ति: नौकरी जॉइन करने पहुंची फर्जी महिला टीचर का पर्दाफाश, देखते-देखते हो गई फरार

इसके बाद महिला से पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि महुआ प्रखंड कार्यालय स्थित एक साइबर कैफे से दो फर्जी नियुक्ति पत्र निकाला गया है, जिसे एक और महिला को दिया गया है, जो यह फर्जी पत्र लेकर मुजफ्फरपुर जिले में योगदान करने गई है.

हालांकि, इसकेपहले कि कोई कार्रवाई होती उससे पहले ही महिला चकमा देकर फरार हो गई. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने मामले में केस दर्ज कर महिला और सायबर कैफे पर कार्रवाई शुरू कर दी है और वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी है.

Tags: Fraud case

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *