बिहार शरीफ-नालंदा के लोगों के लिए खुशखबरी, बख्तियारपुर-रजौली जाना होगा आसान

विवेक रंजन/नालंदा. नालंदा के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब नया साल में आपका सफर सुहाना होने वाला है. क्योंकि नालंदा के मध्य से होकर गुजरने वाले बख्तियारपुर रजौली NH-20 पर 50.89 km लंबी फोरलेन का निर्माण काम अपने आखरी दौर में है. 2310 करोड़ के लागत से फोरलेन का निर्माण काम अंतिम चरण में है. एजेंसी के लीजिंग मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि 90 % सड़क निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. बहुत जल्द लोगों को यह मिलने वाला है. बता दें कि इस सड़क का निर्माण काम पूरा होने काइंतजार लंबे समय से था.

इसमें 900 करोड़ रुपए 09.71 km लंबे फ्लावर एलिवेटेड रोड का निर्माण के लिए गिरियक बिहार शरीफ, भागन बीघा, बेन हरनौत में एलिवेटेड रोड का कार्य होना है. राजगीर -बिहार शरीफ रेल खंड पर फ्लाईओवर समेत कुल 10 बड़े तो 14 छोटे पुल में भी अप्रोच पथ के साथ कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं उक्त एलिवेटेड रोड में पावापुरीपचासा, रूपसपुर में भी अंडर पास दिया गया है. यानी NH-20 पर (सरकार के अनुसार जून)से सरपट गाड़ियां दौड़ने लगेगी. फोरलेन चालू होने से पटना नवादा की दूरी लोग कम समय में तय कर सकेंगे.

पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह ने दी थी स्वीकृति
NH-20 फॉरेनलेन का निर्माण काम पूरा होने का इंतजार लोगों को लंबे समय से था. साल 2006 से ही काम का प्रयास जारी है जिसको तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने स्वीकृतिदी थी. जिसमें सितंबर 2020 में भागीरथी प्रयास के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया था. जो कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है. वहीं, इस सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज गुप्ता ने फरवरी मार्च तक निर्माण काम पूरा होने के लिए बात कही हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Nalanda news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *