khaskhabar.com : बुधवार, 06 मार्च 2024 11:23 AM
कटिहार । बिहार के कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नीरज पासवान के रूप में की गई है।
मृतक कोढ़ा की विधायक कविता पासवान का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, पासवान सुबह कहीं जा रहे थे तभी संग्राम संघ ड्राइवर टोला के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की छवि आपराधिक प्रवृति की बतायी जा रही है। कटिहार में पूर्व मेयर शिवराज पासवान की हत्या मामले में मृतक आरोपी था और हाल में ही जमानत लेकर जेल से छूटकर बाहर आया था।
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस मामले को राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा मामला बताकर मामले की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे