सच्चिदानंद/पटना:- अगर आप इंटरमीडिएट पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके पास बिहार विधानसभा सचिवालय में काम करने का बड़ा मौका है. हाल ही में बिहार विधानसभा की ओर से 109 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट केयर टेकर एवं जूनियर क्लर्क समेत कुल 109 पदों पर बहाली की अधिसूचना जारी की गयी है. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारिख 15 फरवरी 2024 है.
इन पदों पर होगी बहाली
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 50, असिस्टेंट केयर टेकर के 04, जूनियर क्लर्क के 19, रिपोर्टर के 13, पर्सनल असिस्टेंट के 04 पद, स्टेनोग्राफर के 05, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 01, ऑफिस अटेंडेंट (दरबान) के 02 और ऑफिस अटेंडेंट (माली/सफाई कर्मी/फर्राश) के 11 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.
यह होगी आयु सीमा
हर पद के लिए अलग अलग-आयु सीमा निर्धारित है. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट केयर टेकर एवं रिपोर्टर के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, जूनियर क्लर्क के लिए 18 से 37 वर्ष है. अन्य पदों के लिए तय की गयी आयु सीमा का विवरण अधिसूचना में दिया गया है. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासी को ही मिलेगा. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.
यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले युवा असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट केयर टेकर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जूनियर क्लर्क के लिए इंटरमीडिएट पास होने की योग्यता मांगी गई है. रिपोर्टर पद के लिए स्नातक पास होने के साथ हिंदी शॉर्टहैंड राइटिंग में 150 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और हिंदी के साथ इंग्लिश टाइपिंग में 35-35 मिनट की स्पीड होनी चाहिए. पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए स्नातक पास होने के साथ हिंदी शॉर्टहैंड राइटिंग 100 शब्द प्रति मिनट और हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग में 30-30 मिनट की स्पीड होना अनिवार्य है.
नोट:- अब पटना के इस घाट पर भी बजेगा ब्लू है पानी-पानी वाला सॉन्ग, आएगा इतना मजा कि गोवा को भी जाएंगे भूल
यह है चयन प्रक्रिया
इन पदों पर बहाली के लिए निर्धारित की गयी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट या फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. आवेदन करने के लिए बिहार विधानसभा की वेबसाइट https://vidhansabha.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी या एसटी उम्मीदवारों को 150 रुपये देने होंगे.
.
Tags: Bihar News, Bihar vidhan sabha, Job news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 13:57 IST