बिहार: यहां मनइए नया साल, 1500 मीटर ऊंचा पहाड़, भव्य महल और ऐतिहासिक 83 द्वार, त्रेता युग का इतिहास, देखिए PHOTOS

04

news 18

रोहतासगढ़ किले के अंदर आज भी कई महल विद्यमान हैं. महलों की बात करें तो शीश महल, रानी का झरोखा, मानसिंह की कचहरी, रंग महल, पंचमहल, कोटा महल, आइना महल इसकी सभ्यता को दर्शाती हैं. इसके साथ ही उसकी दीवारें आज भी चमकदार हैं. यह किला दुर्गम ऊंचाई पर अवस्थित है. अगर समुद्र तट से ऊंचाई की बात करें तो 1500 मीटर ऊपर अवस्थित है, जिला मुख्यालय सासाराम से 80 किलोमीटर की दूरी पर यह स्थित है. रखरखाव के अभाव के कारण इसमें अब कहीं-कहीं दरारें आ रही हैं. लेकिन, फिर भी पहाड़ के ऊपर यह किला आज भी अपने इतिहास को परिलक्षित करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *