04
रोहतासगढ़ किले के अंदर आज भी कई महल विद्यमान हैं. महलों की बात करें तो शीश महल, रानी का झरोखा, मानसिंह की कचहरी, रंग महल, पंचमहल, कोटा महल, आइना महल इसकी सभ्यता को दर्शाती हैं. इसके साथ ही उसकी दीवारें आज भी चमकदार हैं. यह किला दुर्गम ऊंचाई पर अवस्थित है. अगर समुद्र तट से ऊंचाई की बात करें तो 1500 मीटर ऊपर अवस्थित है, जिला मुख्यालय सासाराम से 80 किलोमीटर की दूरी पर यह स्थित है. रखरखाव के अभाव के कारण इसमें अब कहीं-कहीं दरारें आ रही हैं. लेकिन, फिर भी पहाड़ के ऊपर यह किला आज भी अपने इतिहास को परिलक्षित करता है.