बेतिया. बिहार में एक बार फिर से आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. घटना बेतिया की है जहां आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. पुलिस ने लावारिस स्थिति में उसका शव बरामद किया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बताया जाता है कि मनुआपुल ओपी क्षेत्र के दुबवलिया सरेह में मंगलवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से हारून मियां (64) की हत्या कर दी. हारून मियां चनपटिया के पुरैना गोसाई टोला के रहने वाले थे. पुलिस ने उनके पास मिले आधार कार्ड से पहचान की. मनुआपुल थानाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि हारून मियां की हत्या धारदार हथियार से की गई है. उनके हाथ व गाल हथियार से काटने का जख्म मिला है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. उनके स्वजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हारून मियां चनपटिया में एक एनजीओ समाज सुधार जागरूकता सेनानी के संचालक थे. आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान थी.
वो अकसर चनपटिया से बेतिया न्यायालय में किसी काम से आते-जाते थे. मंगलवार की देर शाम दुबवलिया सरेह से गुजर रहे ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक वृद्ध व्यक्ति को गिरा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि घटनास्थल पर खून गिरा हुआ है. मृतक के हाथ व गाल पर जख्म है. शव के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसमें से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उनकी पहचान पुलिस ने की. पुलिस मामले में परिजनों के आने का इंतजार कर रही है साथ ही घटना की तफ्तीश भी कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Murder
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 08:22 IST