कटिहार. बड़ी खबर बिहार से है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मामला कटिहार शहर से जुड़ा है जहां बीजेपी की महिला विधायक के भतीजे को शूटर्स ने दिनदहाड़े निशाना बनाया. बुधवार की सुबह अपराधियों ने कटिहार जिले की कोढ़ा सीट से बीजेपी की विधायक कविता पासवान के भतीजे को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला.
गोली लगने से भाजपा विधायक के भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम नीरज पासवान बताया जाता है जो कि कोढ़ा की महिला विधायक कविता पासवान का भतीजा था. घटना कटिहार शहर के नगर थाना क्षेत्र के संग्राम संघ ड्राइवर टोला के पास की है.
जानकारी के मुताबिक हत्या की इस घटना के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मृतक नीरज पासवान की भी आपराधिक छवि थी और वह पूर्व मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में आरोपी था जो कि हाल ही में जेल से छूटकर बाहर निकाला था. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. हत्या की इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है.
.
Tags: Bihar News, Katihar news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 09:29 IST