पटना. बिहार में दो दिनों से मौसम में बदलाव है और अधिकतर जिलों में बारिश हुई है. इससे तापमान में भी उतार चढ़ाव दिख रहा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार के कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है. वहीं 15 से 19 फरवरी तक के लिए भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में 15, 16, 17, 18 और 19 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गई है. इसी प्रकार मौसम विभाग ने उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर जिलों के लिए भी आज एक या दो स्थानों में हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की है. वहीं, 15 से 19 फरवरी के बीच इन इलाकों में मौसम शुष्क रहने की का पूर्वानुमान जताया गया है.
दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों तक यानी 19 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. जबकि, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों में आज कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है, वहीं15 से 19 फरवरी तक इन इलाकों में भी मौसम शुष्क रहेगा.
दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. आगामी 16 फरवरी को एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है, जबकि 17, 18 और 19 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, आज प्रदेश के दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इन जिलों में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद एवं गया जिले शामिल हैं.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 09:21 IST