बिहार में 15 IAS अधिकारियों का तबादला, आनंद किशोर को मिली नई जम्मेदारी

पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. आज सबसे पहले बिहार में 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया. वहीं इसके बाद बिहार में 15 आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर का नोटिफिकेशन भी निकाला गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने जहानाबाद, कटिहार, सीतामढ़ी के जिलाधिकारी सहित कई विभाग के सचिव और प्रधान सचिव का भी तबादला किया है.

सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव राजस्व भूमि सुधार विभाग भेजा गया है. वहीं परमार रवि मनु भाई को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव खान एवं भूतत्व आयुक्त का प्रभार दिया गया. आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अगले आदेश तक प्रधान सचिव नगर विकास आवास विभाग का प्रभाव दिया गया है.

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक प्रधान सचिव सहकारिता के पद पर भेजा गया है. अनुपम कुमार सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय को अगले आदेश तक सचिव संसदीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. धर्मेंद्र कुमार प्रधान निदेशक खान एवं भूतत्व को अगले आदेश तक सचिव खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर भेजा गया है. संजय कुमार सिंह सचिव स्वास्थ्य विभाग को अगले आदेश तक सचिव नगर विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. दिनेश कुमार अगले आदेश तक आयुक्त भागलपुर के पद पर भेजे गए. धर्मेंद्र कुमार सचिव नगर विकास विभाग को प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना के पद पर भेजा गया है. राजीव कुमार श्रीवास्तव को अगले आदेश तक प्रभात निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड के पद पर भेजा गया है.

मनीष कुमार मीणा बने कटिहार के DM

मनीष कुमार मीणा अगले आदेश तक जिलाधिकारी कटिहार बनाए गए हैं. रिची पांडे अगले आदेश तक सीतामढ़ी के जिलाधिकारी बनाए गए वर्तमान में जहानाबाद के जिलाधिकारी थे. रवि प्रकाश का तबादला करते हुए जॉइंट सेक्रेटरी उद्योग विभाग के पद पर भेजा गया है. अलंकृता पांडे को अगले आदेश तक जहानाबाद का जिलाधिकारी भेजा गया. योगेश कुमार सागर को अगले आदेश तक बिहार शहरी आधारभूत संरचना के पद पर स्थापित किया गया है.

इन IPS का हुआ तबादला

जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें चंदन कुमार कुशवाहा को खगड़िया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि हर किशोर राय को पुलिस अधीक्षक वैशाली की कमान सौंप गई है. राजेंद्र कुमार भील को अरवल का पुलिस अधीक्षक जबकि इनामुल हक मेंगनू को होमगार्ड का कमांडेंट बनाया गया है. 2014 बैच के कार्तिकेय कुमार शर्मा को वैशाली एसपी से हटकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में अटैच किया गया है, वहीं अरवल के एसपी विद्यासागर को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना बनाया गया है. सागर कुमार को किशनगंज का जबकि काम्या मिश्रा को दरभंगा ग्रामीण का एसपी बनाया गया है. कार्तिकेय शर्मा को वैशाली पुलिस अधीक्षक से महज डेढ़ महीने में ही हटाते हुए उनका तबादला कर दिया गया है वहीं चंदन कुशवाहा को लंबे समय के बाद किसी जिले की कमान मिली है.

Tags: Bihar News, DM Transfer List, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *