अमित कुमार/ समस्तीपुर. जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. अगर आप समस्तीपुर जिले से हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी होने वाली है. समस्तीपुर में जॉब कैंप का आयोजन 10 जनवरी को होगा. समस्तीपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमारने बताया कि यह जॉब कैंप जिला के रोसरा प्रखंड क्षेत्र के बीएसडी ब्लॉक कैंपस में आयोजित होने वाली है. जहां अकाउंटेंट, इंजीनियर, फील्ड एग्जीक्यूटिव (क्षेत्र कार्यकारी),कस्टमर सर्विस एवं ड्राइवर के पद पर कुल 14 वैकेंसी निकली है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में है जॉब के अवसर
जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि निशांत इंटरप्राइजेज द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर में जॉब उपलब्ध कराया जा रहा है. वही पद की बात करें तो अकाउंटेंट, इंजीनियर,फील्ड एग्जीक्यूटिव (क्षेत्र कार्यकारी),कस्टमर सर्विस एवं ड्राइवर के पद पर वैकेंसी निकली है. वहीं योग्यता की बात करें तो 12th Pass, DCA / Kyp / BSCFA I Engineering का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. वहीं जॉब लोकेशन की बात करें तो समस्तीपुर जिले के अंदर ही जॉब उपलब्ध कराया जाएगा.
मिलेगी इतनी सैलरी
सैलरी की बात करें तो 9000-15000 प्रति महीने के हिसाब से दिया जाएगा. उम्र की बात करें तो 18-30 साल रखा गया है. महिला-पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं. जब कैंप में उपस्थित होने वाले को यह डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य है. दो रिज्यूम का कॉपी, आधार कार्ड का फोटो, कॉपी पैन कार्ड का फोटो कॉपी, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो कॉपी लेकर आना अनिवार्य है.
छपरा के बजाय सीवान जंक्शन से गुजरेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट यहां
जब कैंप में भाग लेने वाले को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अभ्यर्थियों को फॉर्मल ड्रेस में आना अनिवार्य है. यह जॉब कैंप 10 जनवरी 2024 को सुबह 10:30 से 2:00 तक लगाया जाएगा. अभ्यर्थी समय से पहुंच कर इसका लाभ ले सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Jobs 18, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 09:35 IST