बिहार में 1 हजार पदों पर होगी बहाली, इस दिन पहुंचे यहां, 25 हजार तक मिलेगी…

अभिनव कुमार/दरभंगा. जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्राइवेट सेक्टर की कंपनी युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी. श्रम संसाधन विभाग की ओर से दरभंगा में 19 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस एकदिवसीय रोजगार मेले में कई निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां शामिल हो रही है. एक दिवसीय व्यावसायिक सह मार्गदर्शन मेले में ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस के क्षेत्र में अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि संकल्प योजना के तहत 19 फरवरी को दरभंगा के संयुक्त श्रम भवन परिसर सुबह 10 बजे से शाम 4 तक रोजगार मेला का आयोजन होगा. इसमें आमदानी, मिडलैंड माइक्रो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, नेहा इंटरप्राइजेज, विज़न इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, हिपहॉप मीडिया हॉउस, क्वीस क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड, उत्कर्ष बैंक, अरविन्द मिल पटना, चैतन्या इंडिया फाइनांस कॉरपोरेशन लिमिटेड भाग ले रही है. नियोजन मेला में स्थानीय के साथ बाहरी युवाओं को भी मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक पदों पर बहाली होगी.

यह भी पढ़ें- Neet UG: 9 मार्च तक छात्र कर सकते हैं आवेदन, 5 मई को होगी परीक्षा, इस दिन आएगा रिजल्ट

25 हजार युवाओं को मिलेगी सैलरी
जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. जिसके लिए 9वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा और अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है. उन्होंने बताया कि चयन के उपरांत अभ्यर्थियों को पदानुसार 9,200 से 25 हजार की सैलरी सहित अन्य भत्ता दिया जाएगा. नियोजन मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा साथ लाना होगा.

Tags: Bihar News, Darbhanga new, Job and career, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *