विक्रम कुमार झा/पूर्णिया दुर्गा पूजा के अवसर पर पूर्णिया में अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें पुरुष और महिला पहलवानों ने अपना दांव दिखाया. पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 स्थित सार्वजनिक दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में विजयदशमी के मौके पर दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया. इसमें यूपी, हरियाणा और बिहार के पहलवानों ने अखाड़ा में अपना दमखम दिखाकर जीत भी हासिल की. खिलाड़ियों ने इस आयोजन की तारीफ की. लड़की की प्रतियोगिता में हरियाणा की खिलाड़ी हरनौत कौर ने बाजी मारी. यूपी रायबरेली की रोशनी ने दिल्ली की खिलाड़ी को हराकर मैच जीता. पूर्णिया के रितेश और यूपी की आरती के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा.
महिला और पुरुष पहलवान की जोड़ी का मैच ड्रा
वहीं लड़का और लड़का को भी कुश्ती प्रतियोगिता में लगाया गया. इसके बाद सबसे रोमांचक कुश्ती पूर्णिया के लड़का और यूपी की लड़की का कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखाने का मौका मिला. घंटों भर महिला पहलवान और पुरुष पहलवान ने एक दूसरे पर सभी पैंतरे और दाव आजमाएं. आखिरकार घंटों भर कुश्ती होने के बाद दोनों पहलवान खिलाड़ी के बीच का टक्कर बराबर का रहा. जिसके बाद आयोजकों ने दोनों को ड्रॉ कर प्रोत्साहित किया.
क्या कहती है हरियाणा और यूपी की महिला पहलवान
यूपी रायबरेली से आई महिला पहलवान रोशनी कुमारी एवं हर्षित कौर कहती हैं कि उन्हें बिहार में आकर बहुत अच्छा लगा. वह लोग पिछले दो वर्षों से कुश्ती लड़ती है. वह कहती हैं कि बिहार में इस तरह का आयोजन हर साल कराया जाए. जिससे उन लोगों का भी मनोबल बढ़ेगा. उनका अनुभव भी बढ़ेगा. साथ ही साथ वह कहती है कि बिहार में आकर उन्हें कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में लड़ना बहुत अच्छा लगा. जीत और हार तो बाद की बात है, लेकिन उन्हें बिहार की धरती पर भाग्य आजमाने और अपने दमखम दिखाने का मौका मिला.
उन्होंने मेला आयोजक एवं अन्य स्थानीय लोगों से भी कहा कि इस तरह के आयोजन हर वर्ष कराया जाएं. जिससे बाहर के खिलाड़ियों को भी बिहार में आकर अपना जलवा दिखाने का मौका मिल सके.
उज्जवल भविष्य की हुई कामना
यह दंगल कुश्ती का आयोजन दो दिनों तक कराया गया. वही जानकारी देते हुए दंगल कुश्ती आयोजन के आयोजनकर्ता छोटू यादव, कुश्ती खेल प्रभारी उमेश यादव एवं अमित कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा की दो दिवसीय दंगल कुश्ती का आयोजन कराया गया. जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए पहलवानों को दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग आजमाने का मौका मिला.
डायबिटीज के लिए रामबाण है ये पौधा, चीनी की जगह करें इस्तेमाल तो मरीज हो जाएगा चंगा!
वहीं हरियाणा और बिहार सहित अलग-अलग कई राज्यों के पहलवान आए और अखाड़ा में अपना दमखम दिखाकर जीत भी हासिल किया. सभी पहलवानों को प्रोत्साहन राशि देकर उनके मनोबल और हौसला को बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
.
Tags: Bihar News, Purnia news, Sports news, Wrestling
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 08:09 IST