बिहार में सिपाही भर्ती पर बड़ी खुशखबरी, 21000 पदों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी

पटना. बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल बिहार में सिपाही भर्ती के 21 हजार से अधिक पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस में सिपाही के लिए 21391 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी, जिसके लिए कैलेंडर जारी करने की सूचना खुद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दी है.

दरअसल बिहार पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर अहम जानकरी देते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. बिहार में बहार नौकरियाँ अपार। #Bihar #India

जानें कब-कब होगी परीक्षा 

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के द्वारा कैलेंडर जारी करते हुए घोषणा किया गया कि 1 अक्तूबर से लिखित परीक्षा शुरू हो जाएगी. सिपाही भर्ती के लिए तीन दिन दोनो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली परीक्षा 1 अक्तूबर को जबकि दूसरी परीक्षा 7 अक्तूबर और तीसरी परीक्षा 15 अक्टूबर को किया जायेगा. तीनो दिन दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक लिया जाएगा. अभ्यर्थियों को 11 सितंबर से ही ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है जिसके तहत एडमिट कार्ड निकाल सकते है.

तेजस्वी बोले- बिहार में बहार नौकरी अपार
नई सरकार बनने के साथ ही बिहार सरकार लगातार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे के तहत नियुक्ति पत्र बांट रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सिपाही के पद पर निकले वेकेंसी को लेकर उत्साहित होते हुए बताया है कि बिहार में बहार है और नौकरी अपार है. तेजस्वी यादव लगातार कहते आए है कि बिहार में दस लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जायेगा. इसे लेकर कई विभागों में हजारों लोगो को नियुक्त पत्र भी दिए गए. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में ही लाखों की संख्या में जल्द नौकरी मिलने वाली है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Constable recruitment, Job and career, Tejashwi Yadav



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *