बिहार में सताएगी ठंड, इन जिलों में घना कोहरे का अलर्ट जारी, जानें मौसम अपडेट

सच्चिदानंद, पटना. 2023 अब समाप्ति की कगार है और नए साल की शुरुआत होने वाली है. नव वर्ष में मौसम कर मिजाज भी बदलने वाला है. इस झलक आज से देखने को भी मिलने लगी है. बिहार के कई इलाकों में कुहासा देखने को मिलने लगा है. आने वाले दिनों में भी घना कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष कुमार के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों के एक या दो स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. दूसरे और तीसरे दिन राज्य के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग के एक या दो स्थानों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके फलस्वरूप बिहार के मौसम का रुख बदलेगा. कुहासे में बढ़ोतरी होते ही नए साल के शुरुआत में बारिश भी होने की संभावना है. आने वाले तीन दिनों तक बक्सर, भोजपुर, रोहतास भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में घना कोहरा देखने को मिलने की संभावना है.

हालांकि तापमान में फिलहाल कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. शुक्रवार को बिहार का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 12° से 16°C के बीच रहने का आसार है. सुबह के समय पटना, पूर्णिया सहित अन्य जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ था. दिन में हल्की धूप खिली हुई है.

पहले BPSC टीचर…फिर प्रथम प्रयास में ही बिहार सचिवालय में बनी ऑफिसर, पढ़ें रिया की कहानी

कैसा रहा पिछला 24 घंटा
राजधानी सहित जिलों के तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2°C फारबिसगंज में वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C गया में दर्ज किया गया. बिहार का औसत अधिकतम तापमान 26.2°C और औसत न्यूनतम तापमान 13.2°C दर्ज किया गया. हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय पूर्णिया, गया, पटना सहित अन्य जगहों में दर्ज किया गया.

Tags: Bihar News, Local18, Weather Alert, Weather news, Winter

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *