सच्चिदानंद, पटना. फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी बर्फीली हवा लोगों को कपकपा रही है. अभी तक ठंड का असर है. ऐसे में अब बारिश का भी अलर्ट जारी हो गया है. आज यानी 12 फरवरी को मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन 13 फरवरी और 14 फरवरी को बिहार के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. उधर 11 फरवरी को भी गया में शीतलहर दर्ज किया गया. साथ ही रात का तापमान भी 5°C के आस-पास दर्ज हुआ. राहत की खबर यह है कि अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
पिछले दो दिनों से गया जिले में शीतलहर चलने के बाद रात्रि के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. सर्द हवा से लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा था, लेकिन अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. आज से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. साथ ही 13 और 14 फरवरी को बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद लगभग ठंड की विदाई तय मानी जा रही है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
13 फरवरी को बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, नवादा, जहानाबाद, अरवल, गया, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास और औरंगाबाद में व्रजपात के साथ बारिश होने के आसार हैं. 14 फरवरी को पूरे दक्षिण बिहार में बारिश के साथ व्रजपात को लेकर अलर्ट जारी हुआ है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज सभी जिलों में आसमान साफ रहेगा. दिन में धूप रहने से राहत मिलेगी साथ ही रात्रि में भी तापमान में वृद्धि होगी. आज दिन का तापमान 24 से 26°C के बीच तो वहीं रात का तापमान 10 से 12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आज कहीं भी बारिश नहीं होगी.
कैसा रहा कल का मौसम
11 फरवरी को मौसम शुष्क रहा. दिन में चटक धूप देखने को मिली. नतीजन तापमान में बढ़ोतरी हुई और बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.3°C मधुबनी में दर्ज किया गया. अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 23 से 27°C के बीच दर्ज किया गया.
रात्रि की बात करें तो गया में शीतलहर दर्ज किया गया और सबसे कम न्यूनतम तापमान भी गया में ही दर्ज किया गया. 11 फरवरी की रात का तापमान 5.4°C से लेकर 13.4°C के बीच दर्ज किया गया. 20 जिलों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Winter
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 06:47 IST