पटना. बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली को लेकर एक बड़ा अपडेट है. तीसरे चरण की शिक्षकों की बहाली अगस्त में होगी. साथ ही चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा भी परीक्षा भी अगस्त में ही होगी. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के अनुसार बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक होगी. इसके लि ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से शुरू होगा और 23 फरवरी तक चलेगा. इसके जरिए प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों की भर्ती होगी.
बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसका रिजल्ट परीक्षा से एक महीने बाद 24 सितंबर को जारी किया जाएगा. आयोग ने यह जानकारी जनवरी महीने में जारी रिवाइज्ड परीक्षा कैलेंडर में दी है.
तीसरे-चौथे चरण में एक लाख शिक्षकों की बहाली
पिछले दिनों बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने ऐलान किया था कि तीसरे और चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में करीब एक लाख शिक्षकों की बहाली की जाएगी. जिसमें तीसरे चरण में करीब 70 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. शेष बहाली चौथे चरण में होगी.
.
Tags: Bihar News, BPSC exam, Government teacher job
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 12:48 IST