हाइलाइट्स
बिहार में हलाल प्रोडक्ट पर बैन की गिरिराज सिंह की मांग.
CM नीतीश कुमार को हलाल प्रोडक्ट बैन के लिए लिखा पत्र.
तेजस्वी यादव व केसी त्यागी का गिरिराज सिंह पर पलटवार.
पटना. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर प्रदेश का इस्लामीकरण होने से बचाने का आग्रह किया है. गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को बिहार में शरिया कानून लागू होने से रोकने की अपील की है और कहा कि मुस्लिम देशों में हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट निर्यात होते हैं, बिहार में भी ऐसे उत्पाद बन रहे या आ रहे हैं. गिरिराज ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि हलाल कारोबार के अंतर्गत जिन चीजों का इस्लाम से कोई संबंध नहीं, उनका कारोबार इस्लामीकरण हो रहा है, इसलिए इसे जल्द से जल्द रोका जाए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने इस बयान पर कायम हैं और यही बात उन्होंने आज फिर दोहराई. गिरिराज सिंह ने कहा, बिहार में हलाल सर्टिफाइड बैन किया जाए. मैं बिहार का नागरिक और बेगूसराय से सांसद हूं, तुष्टीकरण की घोर निद्रा में सोए हुए मुख्यमंत्री को हमने जगाने का काम किया है. केवल ये हलाल सर्टिफाइड नहीं है, बिहार से लेकर देश के बाजारों का इस्लामीकरण है. यह जजिया टैक्स है, यह शरिया कानून है, उसको स्थापित करता है.
गिरिराज सिंह ने कहा, हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर बाजार में 2 ट्रिलियन से ऊपर की उगाही है. नीतीश बाबू यह समाज को विभाजित करने वाला है. यूपी से बिहार को योगी जी से बहुyत कुछ सीखने की जरूरत है. कानून के लिए योगी जी से सीखें, तुष्टीकरण निद्रा से उठें और बिहार के इस्लामीकरण पर रोक लगाएं. बता दें कि गिरिराज सिंह के इस बयान पर जदयू और राजद की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन जनता के किस हिस्से को इससे क्या फायदा होगा? 30000 करोड़ रुपए का व्यापार ठप होगा. बिहार में गिरिराज सिंह ने मांग की है, लेकिन बिहार की धर्मनिरपेक्ष सरकार ये सब करने वाली नहीं है. इसलिए उसे एंटी हिंदू करार किया जाए, ये सब करेंगे. गिरिराज सिंह उत्तेजनात्मक, भावनात्मक और आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए मशहूर हैं, इसलिए वह उठा रहे हैं.
गिरिराज सिंह की मांग पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ये लोग हिंदू मुसलमान करेंगे, यही फर्क है उनमें और हम में. हमलोग गरीबी मिटाने और रोजगार देने की बात करते हैं, और बीजेपी मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं. लोगों की पेट नौकरी देने और विकास से भरेगा. आज यूपी के लोग बिहार नौकरी करने आ रहे हैं.
.
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Giriraj singh, Sharia
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 18:10 IST