बिहार में यहां 6 को लगेगा जॉब कैंप, 12 वीं पास के लिए भी है शानदार मौका

अमित कुमार/ समस्तीपुर : बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 6 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. जॉब कैम्प समस्तीपुर जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि6 फरवरी को जॉब कैंप समस्तीपुर जिला के मोहनपुर रोड होली मिशन हाई स्कूल के पासजिला नियोजनालय कार्यालय समस्तीपुर के परिसर में किया जा रहा है. इसमें 25 से अधिक सीट पर बहाली होगी.

एग्रीकल्चर सेक्टर में मिलेगा जॉब
जिला नियोजन पदाधिकारी समस्तीपुर सुमित कुमार के अनुसार उक्त जॉब कैंप में Nava Bharath Fertilizers Ltd. कंपनी द्वारा Agriculture सेक्टर में जॉब उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें Sales Trainee के पद पर वैकेंसी निकाली गईहै. इसमें12th Pass होना अनिवार्य है. जॉब लोकेशन की बात करें तो समस्तीपुर जिले के अंदर ही जॉब उपलब्ध कराया जाएगा.

मिलेगी इनती सैलरी
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि सैलरी की बात करें तो 8000 से 12000 प्रति महीने मिलेगा. इस नियोजन कैंप में20 से 40 साल के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.जॉब कैंप में उपस्थित होने वाले को यह डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य है. इसमेंदो रिज्यूम कीकॉपी, आधार कार्ड का फोटो, कॉपी पैन कार्ड का फोटो कॉपी, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो कॉपी लेकर आना अनिवार्य है.

कैम्प में भाग लेने वाले को कोई शुल्क नहीं देना होगा. जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को फॉर्मल ड्रेस में आना अनिवार्य है. यह जॉब कैंप 6 फरवरी 2024 को सुबह 10:30 से 2:00 तक लगाया जाएगा. वही कुल 25 से अधिक सीट पर आवेदन आमंत्रित किया गया है.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *