बिहार में यहां 18 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है योग्यता

विशाल कुमार, छपरा: जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यदि शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में हैं तो प्राइवेट कंपनियों में योग्यता के अनुसार जॉब पाने का बेहतर मौका है. जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में 18 अक्टूबर को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेला में कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड नियोक्ता कंपनी भाग लेगी रोजगार मेल सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा.

इन पदों पर युवाओं की होगी बहाली
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हिस्सा ले रही है. जो कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद पर युवाओं को रोजगार देंगे. इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं 18 से 28 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं. वहीं 10090 वेतन सहित पीएफ, ईएसआई, पेट्रोल इत्यादि की सुविधा भी दी जाएगी. उन्होंने भी बताया कि इनका कार्यस्थल छपरा, सीवान एवं गोपालगंज होगा.

युवाओं के एनएससी पोर्टल पर निबंधित होना है जरुरी
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला नियोजनालय कार्यालय में निबंधन होना आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. कोई भी युवा भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in पर अपना निबंधन स्वयं कर सकता है. इसके अलावा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन के लिए संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Chhapra News, Employment News, Jobs 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *