बिहार में यहां 16 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, L&T, LIC, SIS देंगी नौकरियां

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है. 16 सितंबर को नियोजन कैंप लगेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इस कैंप में कई सेक्टर की कंपनी शामिल होगी. अगर आपको भी इस कैंप में भाग लेना है तो 16‌ सितम्बर 2023 को डगरुआ प्रखंड के इंदिरा गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आएं. यहां रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगाया जायेगा. जिसमें 18 से 35 वर्ष आयु के इच्छुक युवक एवं युवतियां इस अवसर का लाभ ले सकते हैं.

यह कंपनी लेगी भाग
रोजगार मेला पूर्णिया जिला प्रसाशन के प्रयासों से लगाया जायेगा. जिसमें बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका पूर्णिया द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत और कंपनी एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, नवभारत फ़र्टीलाइज़र्स लिमिटेड पूर्णिया, जी फोर एस, उर्वरधरा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया, एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेस, इकॉम एक्सप्रेस, भारद्वाज सिक्योरिटी सर्विसेस, हॉप केयर पटना, भारतीय जीवन बीमा निगम पूर्णिया, सेड़ेस्को, वेलस्पन आदि प्रतिष्ठित कंपनियां सहित अन्य कंपनी डगरुआ प्रखंड के इंदिरा गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय के प्रांगन में रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला में युवाओं को रोजगार के लिए चयन करेंगे.

उम्मीदवारों का निबंधन भी होगा
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत संचालित प्रशिक्षण संस्थान डॉन बास्को टेक सोसाइटी तथा हिंदुस्तान लेटेक्स जैसी इकाइयों के द्वारा इस रोजगार मेला में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं इस मेला में आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान, पूर्णिया) के द्वारा विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक उम्मीदवारों का निबंधन भी किया जायेगा.

स्वरोजगार के लिए इच्छुक लोगों को नि: शुल्क प्रशिक्षण दी जाएगी. जिनकी उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष है. वैसे इच्छुक लोग रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में भाग ले सकते हैं.

इन कागजों की होगी जरूरत
इच्छुक आवेदक अपने साथ इन आवश्यक कागजात शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्र,दो पासपोर्ट आकार का फोटो,आधार कार्ड आदि की छायाप्रति के साथ भाग ले सकते हैं. यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है.

Tags: Bihar News, Employment, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *