नीरज कुमार/बेगूसराय:- अब दिल्ली ही नहीं, उत्तर बिहार में भी गरीबों के दिल की बीमारी का इलाज और सर्जरी मुक्त में होगा. अब बेगूसराय के हार्ट सर्जन ने इसकी पहल की है. आयुष्मान भारत योजना या सीएम रिलीफ फंड से आपकी सर्जरी होती ही है. यदि आप गरीब हैं और आपके पास प्रमाण के तौर पर राशन कार्ड है, तो इलाज से लेकर हार्ट सर्जरी तक सब कुछ मुक्त होगी. यह सुविधा उत्तर बिहार के लगभग 1 करोड़ की आबादी को लाभ पहुंचाने के लिए हार्ट सर्जन डॉ. धीरज कुमार शांडिल्य ने पहल की है. इसके लिए वकायदा एमएसएम यानी ईस्ट इंडिया हार्ट एंड लंग्स फाउंडेशन की स्थापना की गई है. इसके जरिए उनकी कोशिश रहेगी कि हार्ट की बीमारी से किसी गरीब की जान ना जाए. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत इस सोच से की गई है कि पैसों की कमी के चलते दिल की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की जान बचाई जा सके.
बिहार में महज 12 हॉट सर्जनों की संख्या
डॉ. धीरज कुमार शांडिल्य ने बताया कि हृदय हमारे शरीर के सबसे अहम अंग में से एक है. पूरे शरीर को ठीक तरह से चलाने की जिम्मेदारी भी हृदय के पास है. बिहार में तेजी से हृदय रोग से जुड़े लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार का यह दावा है कि लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि बिहार की आबादी 12 करोड़ है और हृदय रोग से जुड़े सर्जन की संख्या महज 12 है. वहीं सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के जरिए गरीबों का नि:शुल्क इलाज होता है. लेकिन इस योजना से अधिकतर गरीब परिवार वंचित हैं, जिसकी वजह यह है कि उनका लिस्ट में नाम ही नहीं है. नाम जोड़ने की कोई गाइडलाइन देश में अब तक तय नहीं की गई है.
नोट:- तेज रफ्तार ट्रक के नीचे बाइक सहित आया डॉक्टर, बाल-बाल बची जान, देखने वाले भी रह गए हैरान
मार्च से बेगूसराय में शुरू हो जाएगी हार्ट सर्जरी
डॉ. धीरज कुमार शांडिल्य ने बताया किसी भी रिलीफ फंड से लाभ लेना, मानो रेगिस्तान में पानी खोजने जैसा है, क्योंकि जांच की प्रक्रिया और योजना का लाभ देने तक में लगने वाले समय तक हार्ट के मरीज का जिंदा रहना असंभव सा लगने लगता है. ऐसे में उत्तर बिहार के इकलौते हार्ट सर्जन ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर एमएसएम यानी ईस्ट इंडिया हार्ट एंड लंग फाउंडेशन की स्थापना की है. इसके जरिए बिहार के गरीब हार्ट मरीजों की तलाश कर उनके राशन कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट से प्रमाण के तौर पर लेने के बाद हार्ट की सर्जरी मुक्त में की जाएगी. वहीं मार्च 2024 से बेगूसराय के एलेक्सिया में हार्ट की सर्जरी शुरू हो जाएगी. बता दें कि जनवरी में हार्ट का सफल ऑपरेशन बेगूसराय में हो चुका है. धीरज ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में कोई भी नया इजाद तब तक बेकार है, जब तक उसका फायदा जरूरतमंदों तक ना पहुंचे.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Health News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 11:48 IST