04

सांस्कृतिक कार्यक्रम में “नमामि गंगे” गान, “झिझिया,” “आरंभ है प्रचंड,” और “नमामि नमामि” गान के ऊपर भव्य नृत्य का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, ब्यूटी राज, सूरज कुमार, और कुणाल कुमार जैसे कला प्रेमियों ने भाग लिया.