सत्यम कुमार/भागलपुर. भागलपुर में जल्द ही एम्स जैसी सुविधाएं लोगों को मिलने लगेगी. जिले में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. जिस बीमारी के उपचार के लिए मरीजों को जिले के बाहर जाना पड़ता था वो सारी सुविद्याएं इसमें उपलब्ध कराई गई है. अभी तक केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के बीच इसमें समान खरीदारी को लेकर मामला फंसा हुआ था, जो लगभग अब पूरा हो गया है. अस्पताल की देखरेख कर रहे डॉक्टर महेश कुमार ने बताया कि जल्द ही ओपीडी सेवा शुरू होगी. अगले सप्ताह तक उद्घाटन हो सकता है. उन्होंने बताया कि सारी मशीनें भी शुरू की जा रही है.
केंद्र और राज्य सरकार का लगा है पैसा
आपको बता दें कि इस अस्पताल में केंद्र का 60 प्रतिशत तो राज्य सरकार का 40 प्रतिशत पैसा लगा है. राज्य सरकार के जिम्मे डॉक्टर और नर्स की नियुक्ति थी. जिस प्रक्रिया को अभी तक पूरा नहीं करवाया जा सका था. इस अस्पताल में कुल 7 विभाग खोले जाने हैं, लेकिन अभी केवल तीन विभाग कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी की ओपीडी सेवा बहाल करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल भागलपुर के मायागंज अस्पताल से अभी तीन डॉक्टर ,10 नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
अस्पताल चालू होने से ये होगा फायदा
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चालू होने से पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज अस्पताल पर भी मरीजों का दबाव कम होगा. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में भागलपुर सहित बांका, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, नवगछिया सहित आसपास के कई जिलों और पड़ोसी राज्य झारखंड और बंगाल से इलाज कराने के लिए आते हैं.
ऐसे में इस अस्पताल के चालू होने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी. साथ ही साथ इमरजेंसी के वक्त इलाज के लिए भागलपुर से दूसरे प्रदेश रेफर होने वाले मरीजों को अब जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी. यह पूर्वी बिहार के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक चीज होगी.
200 बेड का है अस्पताल
भागलपुर के बरारी में पिछले 2 सालों से 200 करोड़ की लागत से 200 बेड का 7 मंजिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार था. लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तकरार की वजह से अब तक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कि ओपीडी सेवा चालू नहीं हो पाई थी.
आरा को मिला पहला रिवर स्टेशन…हल्दिया, प्रयागराज और बनारस से सीधे होगा जुड़ाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने वाले हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की है और अधिकारियों को कई निर्देश दिए है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, PM Modi
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 08:02 IST