सत्यम कुमार/भागलपुर. सरकार बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु लगातार प्रयास कर रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, केके पाठक, हर जिले का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान आज भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. सचिव ने भागलपुर के घंटाघर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंचकर बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त ट्रेनी शिक्षकों से मुस्कुराते हुए बातचीत की. केके पाठक ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को कई दिशा निर्देश और बच्चों को पढ़ाने के तरीके पर विचार साझा किए. उन्होंने खास तौर पर नवनियुक्त शिक्षकों पर फोकस किया.
जल्द मिलेगा यह तोहफा
उनसे बातचीत के दौरान, शिक्षकों से उन्होंने कहा कि आप लोगों को गांव का विद्यालय ही मिला है, खास तौर पर ग्रामीण शिक्षा को बेहतर बनाने पर जोर देते दिखे. शहर के टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज और डायट भवन का निरीक्षण करते हुए, नवनियुक्त शिक्षकों से उन्होंने कहा कि आप सभी को 14 घंटे बच्चों के लिए समर्पित कर दें. उन्होंने वचन दिया कि सभी को सही समय पर सैलरी मिलेगी, और नवंबर की सैलरी भी सभी को 7 दिसंबर के पहले मिल जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने शिक्षक और शिक्षिकाओं को एक बड़ा तोहफा भी दिया है.
गाड़ी चलाने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग
उन्होंने डीईओ को कहा कि जो शिक्षक-शिक्षिका वाहन चलाने नहीं जानते हैं, उनके लिए डीटीओ से बात करके ट्रैनिंग की व्यवस्था की जाए. उन्होंने वाहन चलाने की ट्रेनिंग देने की भी बात कही, खासकर शिक्षिकाओं को स्कूटी चलाने की ट्रेनिंग शिक्षा विभाग के द्वारा दी जाएगी. के.के पाठक ने निर्देश देते हुए साफ शब्दों में कहा कि सभी नवनियुक्त शिक्षक विद्यालय के पास ही अपना निवास स्थल खोजें, जिन्हें परेशानी है, वह नौकरी छोड़कर चले जाएं. वहीं, दूसरे राज्यों से बिहार में नौकरी पाने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को देखकर अपर मुख्य सचिव उत्साहित हो गए. उन्होंने सभी से पूछा कि आप लोगों को बिहार में नौकरी लेकर कैसा महसूस हो रहा है. सभी ने कहा कि काफी मन लग रहा है, हम लोग अपने काम के लिए काफी लगनशील हैं.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, BPSC, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 21:49 IST