हाइलाइट्स
गोपालगंज के कई कारोबारियों से मांग चुका है 50 लाख से लेकर 10 लाख तक की रंगदारी
लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग जिम्मेदारी लेकर एक बार फिर यह गैंग सुर्खियों में आया है. लॉरेंस विश्नोई गैंग अब बिहार में भी धमक देकर पांव जमानी शुरू कर दी है. गोपालगंज में बड़े कारोबारियों से लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी मांगे जाने के बाद से पीड़ित कारोबारी दहशत में हैं. हालांकि पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली निवासी और कोइरौली शिव मंदिर के पास आरा मिल और फर्नीचर का व्यवसाय करनेवाले अजहर अहमद अंसारी से 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर बेटे के स्कूल जाने के दौरान किडनैप कर लेने का धमक दिया गया है. पीड़ित ने इस मामले में हथुआ थाने में मोबाइल नंबर 8285574210 के धारक पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है.
पीड़ित का कहना है कि दो दिसंबर को पहली बार कॉल करके रंगदारी मांगा गया, उसके बाद कई कॉल आए. वहीं, घटना की जांच कर रही हथुआ पुलिस का कहना है कि लॉरेंस विश्नोई के नाम पर डराने धमकाने वाले स्थानीय अपराधी हो सकते हैं, क्योंकि इसके पहले भी लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगा जा चुका है और उसमें लोकल के रहनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है.
मुन्ना सिंह उर्फ टाइगर को भेजा गया था जेल
पुलिस का मानना है कि इसके पहले लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाले अपराधी मीरगंज थाना क्षेत्र के पेवली गांव के मुन्ना सिंह उर्फ टाइगर को बीते 25 मई को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 131 बोतल देसी शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, इस पर कई केस है. बहरहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगे जाने से एक बार फिर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और करोबारी दशक में है.
दिल्ली पुलिस की इनकाउंटर में पकड़ा गया था गैंग
एक अप्रैल 2022 को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साथ लॉरेंस विश्नोई गैंग में इनकाउंटर हुआ. तब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ गोपालगंज के रहनेवाले विवेक पूरी को एनकाउंटर में अपने दो साथियों के साथ पकड़ा था. विवेक से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई सक्रिय गुर्गे गोपालगंज में काम कर रहे हैं. जिसके बाद बिहार एसटीएफ की मदद से 6 अप्रैल 2022 को गोपालगंज से अरुण उर्फ दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. पटना एसटीएफ की मदद से गोपालगंज पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों शूटर्स को मीरगंज थाने के सवरेजी से गिरफ्तार किया था. हथुआ थाने के मछागर जगदीश के विवेक पुरी को दिल्ली की स्पेशल सेल ने बुद्धा पार्क के पास से एनकाउंटर में पकड़ा था. गोपालगंज में पकड़े गये ये दोनों शूटर्स मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेबचक गांव के अरुण कुमार उपाध्याय उर्फ दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडेय बताये गए थे. इनके पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया था.
जानें कब-कब मांगी गयी लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी
29 दिसंबर 2021 : हथुआ के रानी मैरिज हाल के मालिक के घर के बाहर फायरिंग कर उनसे दस लाख की लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
12 फरवरी 2022 : हथुआ बाजार के प्रसिद्ध संध्या स्वीट हाउस की दुकान के सामने फायरिंग कर पचास लाख की रंगदारी संध्या स्वीट हाउस के मालिक से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर मांगी गई थी.
23 फरवरी 2022 : मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ मोड़ स्थित न्यू बाबा मेडिकल हॉल के मालिक उमेश गिरी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. मामले में थाने में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
16 मार्च 2022 : मीरगंज थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी किशोर कुमार सोनी से फोन पर धमकी देकर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त मुन्ना सिंह उर्फ टाइगर को जेल भेजा गया.
2 दिसंबर 2023 : हथुआ थाना क्षेत्र के चिक टोली में आरा मिल संचालक और फर्नीचर व्यवसायी अजहर अहमद अंसारी से 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. हथुआ थाने में मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एसआईटी कर रही है जांच: एसपी
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि रंगदारी के मामले में एसआईटी जांच कर रही है. हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी बनी है. पूर्व में कई अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही रंगदारी मांगी गयी है, ये अपुष्ट है.
.
Tags: Bihar News, Gangster Lawrence Vishnoi, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 13:12 IST