बिहार में भी फैला है लाॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ, कॉल आते ही व्यवसायियों में दहशत, मगर…

हाइलाइट्स

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार.
व्यवसायियों को करता था टारगेट, गोपालगंज में एसआईटी का एक्शन.

गोपालगंज. बिहार में गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यवसायियों से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम पीयूष पटेल है, जो मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा मौजे गांव निवासी भूपेंद्र पटेल का पुत्र बताया जाता है. पुलिस ने इसके पास से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.

हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव निवासी अहमद अंसारी से फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था.

व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगे जाने को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. हथुआ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी के साथ छापेमारी शुरू की. लोकेशन मिलते ही एसआईटी ने पीयूष पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.

एसडीपीओ ने कहा कि दहशत फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी. वहीं, गिरफ्तार अपराधी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का गैंग का सदस्य नहीं होने की बात कही. कम समय में अपराध की दुनिया में नाम कमाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने की बात कही. इधर, ऐसीआईटी की बड़ी कार्रवाई के बाद व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Gangster Lawrence Vishnoi, Gopalganj Police, Lawrence Bishnoi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *