बिहार में बड़ा-बड़ा कांड कर दिल्ली में बन बैठा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पर पुलिस की पकड़ से बच न सका! इनामी बदमाश गिरफ्तार

हाइलाइट्स

25 हजार का बड़ा इनामी बदमाश चढ़ा एसटीएफ के हत्थे.
3 वर्ष से था फरार, आधा दर्जन से अधिक घटनाओं में था संलिप्त.
नई दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर कर रहा था काम.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कई सालों से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र का है. पकड़ा गया शातिर बदमाश बीते 3 साल से फरार चल रहा था और इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

बता दें कि वर्ष 2021 में जिले के तुर्की थाना क्षेत्र स्थित फोर लेन का निर्माण कर रही कंपनी रावत कंट्रक्शन पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी. इसके साथ ही रावत कंस्ट्रक्शन से रंगदारी भी मांगी गई थी, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गयी थी. इस मामले में पुलिस ने इस प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं इनका एक साथी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

बताया जा रहा है कि इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी रौशन तुर्की थाना क्षेत्र के कोदरिया के बिहारी मार्केट के पास बैठा हुआ है. सूचना के आलोक पर टीम गठित कर छापेमारी की गई और पुलिस ने मौके से रौशन को गिरफ्तार कर लिया. रौशन मूल रूप से पारू थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली में रह रहा था और वहा पर सॉफ्टवेयर का काम कर रहा था. हाल में ही वह घर लौटा था.

पूरे मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि 19 मई 2021 को जिला के तुर्की थाना क्षेत्र के रावत कंस्ट्रक्शन पर फायरिंग की गई थी और साथ ही रंगदारी भी मांगी गई थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके साथ ही 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन एक फरार चल रहा था. उसको भी धर दबोच लिया गया है और मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bihar crime news, Bihar police, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *