बिहार में फिर हो गया खेल, CM नीतीश की जीत, निर्विरोध चुने गए नरेंद्र नारायण

हाइलाइट्स

नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए.
नरेंद्र नारायण यादव बीते कई वर्षों से विधायक हैं.

पटनाः नई सरकार के गठन के बाद जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव निर्विरोध बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित सभी सदस्यों ने नरेंद्र नारायण यादव को बधाई दी. वहीं नरेंद्र नारायण ने सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य सदस्यों का आभार प्रकट किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बीते 22 फरवरी को उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया था.

नरेंद्र नारायण यादव मूल रूप से मधेपुरा जिला के बालाटोल के रहने वाले हैं. साल 1968 में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. जेपी आंदोलन के दौरान नरेंद्र नारायण यादव चर्चा में आए थे. नरेंद्र नारायण 1995 में आलमनगर से पहली बार विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. तब से वे लगातार आलमनगर से विधायक रहे. 2005 में नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री बनाए गए. इसके बाद 2010 से 2014 तक वे प्रदेश में राजस्व एवं भमि सुधार के साथ ही विधि विभाग के मंत्री भी रहे. अब बिहार विधान सभा के अगले उपाध्यक्ष के रूप में आज घोषणा होने के बाद उन्होंने कार्यभार संभाला.

Tags: Bihar News, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *