सच्चिदानंद/पटना. फरवरी के पहले हफ्ते में शीतकालीन बारिश के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी. लोगों को यह लगने लगा कि अब सर्दी की विदाई का समय आ गया है. इसी बीच मौसम ने करवट बदला और तेज रफ्तार से पछुआ हवा चलने लगी. नतीजन तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज किया जा रहा है. तेज पछुआ हवा के प्रभाव से बिहार के लगभग सभी इलाकों में कनकनी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अगले 48 घंटो तक पछुआ हवा का सितम ऐसे ही जारी रहेगा, उसके बाद फिर से बारिश जैसी स्थिति बन रही है.
अभी भी बारिश की कमी
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि फरवरी के शुरुआती दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक रिकॉर्ड की गई. इसके प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बिहार में शीतकालीन बारिश दर्ज की गई. इसके बावजूद भी इस साल वर्षा की कमी जारी है. बिहार में अभी तक सामान्य से 76 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं पटना में यह कमी 62 फीसदी और गया में 33 फीसदी है.
बारिश होने के कारण बिहार के अधिकांश हिस्सों का न्यूनतम तापमान दोहरे अंक यानि कि 13 से 15°C के आस पास पहुंच गया था. लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवा राज्य में फैल रही है. नतीजन तापमान में फिर से गिरावट दर्ज किया जा रहा है और कनकनी बढ़ने लगी है.
कैसा रहेगा आज का दिन
अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों के न्यूनतम तापमान यानि कि रात्रि के तापमान में 2-4°C की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा अगले 48 घंटों के दौरान सतही हवा 20-25 किमी प्रति घंटे से लेकर 35 किमी प्रति घंटे तक चलने की संभावना है. इस दौरान दिन में धूप खिली रहेगी लेकिन सर्द और तेज पछुआ हवा से रात के दौरान कनकनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इसके बाद 12 और 13 फरवरी को फिर से बारिश जैसी स्थिति बनने वाली है. आज तापमान की बात करें तो बिहार का अधिकतम तापमान 22 से 24°C और न्यूनतम तापमान 08 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. कुहासे को लेकर 11 फरवरी तक कोई अलर्ट नहीं है.
कैसा रहा पिछला 24 घंटा
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं. इसके प्रभाव से कनकनी बढ़ी है और रात के तापमान में 3-4°C की गिरावट दर्ज की गई है. दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत है. 07 फरवरी को दिन में बिहार का तापमान 19°C से लेकर 24.8°C के बीच दर्ज किया गया है. दिन का सबसे कम तापमान किशनगंज में वहीं सबसे अधिक तापमान मधुबनी और अररिया में दर्ज किया गया.
कौन हैं टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारण जिन्होंने U19 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाया
रात की बात करें तो मोतीहारी का सबसे कम 8°C दर्ज किया गया, वहीं रात्रि में सबसे ज्यादा जमुई में 13.7°C दर्ज किया गया. गया और वाल्मीकीनगर में मध्यम स्तर का कुहासा जारी रहा.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Winter
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 05:40 IST