सच्चिदानंद/पटना. बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. तापमान में भले ही बढ़ोतरी हो रही हो लेकिन बारिश से एक बार भी कड़ाके की ठंड का एहसास होने वाला है. रविवार को राज्य के चार जगहों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई लेकिन सोमवार को कुल 26 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया. उधर, पटना डीएम ने स्कूलों के टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है. हालांकि राज्य कुहासे और कोल्ड डे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है.
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि शनिवार को इस सीजन का सबसे शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में प्रवेश किया हैं. इसके प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के साथ बिहार में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, बक्सर, भोजपुर, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद और अरवल में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में हल्की बारिश हो सकता है.
तापमान का क्या हाल
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान है. उसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि की संभावना है. इसके बाद अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 °C की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
कहने का मतलब यह हुआ कि अगले 5 दिनों तक दिन के तापमान में तो कोई बदलाव नहीं मिला लेकिन तीन दिनों के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है. आज यानी कि सोमवार की दिन का अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है वहीं रात्रि का तापमान 12 से 14 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
पटना के स्कूलों का बदला समय
पटना के डीएम कपिल अशोक ने मौसम के बदलते रुख को देखते हुए सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और कोचिंग संस्थान की टाइमिंग में बदलाव किया है. डीएम के आदेश के अनुसार पटना जिले के सभी निजी, सरकारी स्कूल और कोचिंग सेंटर्स सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ही चलेंगे. यह आदेश आज यानी 5 फरवरी से लागू होगा और 10 फरवरी तक प्रभावी रहेगा.
रविवार को कैसा रहा मौसम का हाल
रविवार से देश के अलग अलग शहरों के साथ बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पटना की सुबह तो धूप वाली हुई लेकिन दोपहर बाद बादल छाने लगे. शाम होते ही बूंदाबांदी वाली बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही सीतामढ़ी, दरभंगा और सीवान में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई.
पूर्णिया प्रमंडल के किसानों के लिए खुशखबरी! अब बढ़ें MSP दर पर बेचें गेहूं, FCI ने की यह तैयारी
तापमान की बात करें तो बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6°C गया में दर्ज किया गया वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान पटना में 27°C दर्ज किया गया. दिन का तापमान 22 से 27°C के बीच दर्ज किया गया वहीं रात का तापमान 7.6 से 12°C के बिच दर्ज किया गया.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Winter
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 05:30 IST