बिहार में फिर जंगलराज! मां और बहन के सामने ही युवक को बेखौफ बदमाशों ने मार दी गोली, मौत

हाइलाइट्स

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में युवक की अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
बाइक लूटने की कोशिश के दौरान विरोध करने पर मां और बहन के सामने ही गोली मार दी.
घटनास्थल पर सुशील कुमार नाम के युवक ने अपनी मां और बहन के सामने तोड़ दिया दम.

पूर्वी चंपारण. बिहार पुलिस के तमाम दावों के बावजूद मोतिहारी जिला में अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा. बेखौफ बदमाश लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधी इतने निडर हो चुके हैं कि युवक को उसकी मां और बहन के सामने गोली मारी गई.

बताया जा रहा है कि दशहरा मेला से लौट रही मां और बहन को युवक अपने बाइक से लेकर घर आ रहा था. उसी दौरान अपराधियों घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बलान चौक के पास घटना को अंजाम दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान महादेवा के रहने वाले सुशील कुमार के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, सुशील की बलान चौक पर दुकान है. बीती रात वह दुकान पर था, जबकि उसकी मां और बहन दशहरा मेला देखने हसनपुर बलुआ गई थी. जहां से लौटकर वे लोग बलान चौक पहुंचे. सुशील दुकान बंद करके मां और बहन को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान बलान चौक से कुछ दूर आगे चार युवकों ने उसे रोका और बाइक छीनने की कोशिश की. इसी क्रम में विरोध करने पर उसे गोली मार दी.

सुशील को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए, जबकि गोली लगने से जख्मी सुशील की मां और बहन रोते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी. मेला देखकर लौट रहे अन्य लोगों ने सुशील को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना के बाद घोड़ासहन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की कवायद चल रही है.

Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar, East champaran, Motihari news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *