हाइलाइट्स
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के तीन स्कूलों में बीमार हुए बच्चे, मची अफरातफरी
पुलिस भी मौके पर पहुंची, एसपी ने कहा, फिलहाल लॉ एंड ऑर्डर की नहीं है स्थिति
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां फाइलेरिया और कीड़ी की एल्बेंडाजोल दवा खाने से तीन स्कूलों के 150 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गये हैं. बीमार बच्चे पंचदेवरी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मध्य विद्यालय भठवा और मध्य विद्यालय बगहवा के बताये जा रहें हैं. एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी बीमार बच्चों को पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है.
हालांकि यहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र प्रसाद ने सभी बीमार बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 फरवरी से 27 फरवरी तक के लिए फाइलेरिया अभियान और कीडी की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने का अभियान शुरू किया गया है. आशा वर्करों को स्कूलों में जाकर बच्चाें को दवा खिलानी है, लेकिन शिक्षकों के द्वारा ही बच्चों को दवा खिलायी जा रही थी.
नियम और जागरूकता के अभाव में बीमार हुए बच्चे
घटना को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि दवा खिलाने के नियम और जागरूकता के अभाव में बच्चे बीमार हुए. बच्चों के खाना खाने के बाद ही दवा देनी है.फिलहाल जिला मुख्यालय से भी स्वास्थ्य टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ एक-एक कर तीन स्कूलों में बच्चों के बीमार होने से अभिभावक आक्रोशित हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताकर जांच कराने की मांग कर रहें हैं.
भागलपुर में भी बीमार हुए बच्चे
इधर, स्थिति को देखते हुए कटेया थाने की पुलिस और थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, बीडीओ राहुल रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार गौरव पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर जिले में भी फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 16:43 IST