बिहार में प्लास्टिक रूपी दानव का मां करेंगी वध, यह संदेश देने में जुटा नगर-निगम

सच्चिदानंद/पटना. इस बार दुर्गा पूजा के इस मौके पर पटना नगर निगम ने कई तरह की व्यवस्था की है. एक तरफ जहां गांधी मैदान में रावण के बड़े से पुतले का वध होगा, वहीं नगर निगम के द्वारा प्लास्टिक के बने दानव का वध मां दुर्गा करेंगी. 22 अक्टूबर यानि कि महाअष्टमी के दिन प्लास्टिक के दो दानव का वध होगा.

दुर्गा मां द्वारा प्लास्टिक दानव का वध करने का मकसद प्लास्टिक का बहिष्कार करने और उपयोग नहीं करने का सन्देश देना है. इसके लिए तैयारी चल रही है. इस बार नगर निगम पटना द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए रात्रि टीम तैनात रहेगी, बल्कि पूजा पंडाल में स्वच्छता संदेश के लिए कई तरह की गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी.

खेल के माध्यम से जागरूक होंगे बच्चे

दुर्गा पूजा के दौरान सभी वार्डों के एक-एक पंडाल का चयन किया जाएगा. चयनित पंडाल में दो प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा. जिसका उद्घाटन वार्ड पार्षद द्वारा 21 अक्टूबर (सप्तमी) को किया जाएगा. इन दो प्रकार के खेल में पहले खेल प्रतियोगिता में चार प्रकार का कचरे का डस्टबिन रहेगा. जिसमें गीला कचरा, सूखा कचरा, सेनेटरी कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा बिन पर लिखा हुआ रहेगा और 30 बॉल तैयार किया जाएगा.

इस पर कचरे के नाम लिखा जाएगा. जैसे प्लास्टिक, कागज, सोल, लोहा, पेपर, फल के छिलके, बचा हुआ खाना, डायपर, पेंट के डब्बे, मरक्युरी आदि. जो बच्चे 30 में से 20 बॉल को सही डस्टबिन में डाल देगा उसे पटना नगर निगम फूड कूपन या डिस्काउंट कूपन देगा. दूसरी खेलप्रतियोगिता 30 बलून से होगी, जो 4 प्रकार के कचरे के कलर के होंगे. इसे सामने बोर्ड पर लगाया जाएगा. DART द्वारा 4 बार में 4 प्रकार के कचरे के कलर के बलून को फोड़ा जाएगा. जिस बच्चे द्वारा यह कर लिया जाएगा, उसे भी नगर निगम फूड कूपन या डिस्काउंट कूपन देगा.

4 प्रकार के कचरे का तैयार होगा मस्कट

21 अक्टूबर (सप्तमी) से IEC टीम द्वारा 4 प्रकार के कचरे का मानव मस्कट तैयार किया जाएगा, जो पूरे पंडाल के आसपास घूमकर अपने बारे में बोलेगा कि “मैं गीला कचरा हूं, फलों का छीलका, बचा हुआ खाना, बची हुई सब्जी मेरे अन्दर डाले”. इस प्रकार की 10 टीम तैयार की जाएगी.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *