गौरव सिंह/भोजपुर. राज्य सरकार के द्वारा जमीन खरीद-बिक्री में नियम बदलाव के बाद वंशावली की जबरदस्त डिमांड हो रही है. ऐसे में अंचल कार्यालय में खूब भीड़ हो रही है. इसको देखते हुए स्वघोषित वंशावली और बंटवारा संबंधी आवेदनों के लिए शाहपुर अंचल कार्यालय के द्वारा प्रत्येक सप्ताह 3 दिन शिविर लगाया जाएगा. इसके लिए दिनों का निर्धारण कर दिया गया है. इसके तहत सभी राजस्व हलका में पंचायत भवन, ग्राम कचहरी या अन्य सरकारी जगहों पर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शिविर लगेगा.
जानिए क्या है प्रोसेस
शाहपुर अंचल कार्यालय के एक राजस्व कर्मचारी ने बताया कि अब लोग स्वघोषित वंशावली के साथ अपनी जमीन का आपसी बंटवारा करा सकते हैं. इसके लिए लोगों को अपने स्वघोषित वंशावली के साथ बंटवारा संबंधी आवेदन शाहपुर अंचल के अंचलाधिकारी को देना होगा. इसके बाद दिए गए आवेदन के आधार पर अंचलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन दाखिल-खारिज करने का आदेश देंगे. फिर नई जमाबंदी परिवार के सदस्यों के नाम से खुल जाएगा. विभाग से जारी निर्देश में बताया गया है कि सप्ताह में तीन दिन शिविर लगाकर आवेदन लिया जाएगा.
शिविरों में राजस्व कर्मियों से होगी आसानी से मुलाकात
आमतौर पर शाहपुर अंचल के लोगों की शिकायत रहती है कि राजस्व कर्मचारियों से मुलाकात नहीं होती. जमीन संबंधी विवादों, वंशावली बनाने, जमाबंदी या अन्य दस्तावेजों के निष्पादन में देरी होती है. लेकिन सप्ताह में 3 दिन शिविर लगने से राजस्वकर्मियों को उसमें उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. लोग शिविरों में राजस्व कर्मियों से आसानी से मुलाकात कर लेंगे.
इसलिए आया है नया आदेश
गौरतलब हो कि संपत्ति और जमीन बंटवारा में होने वाली परेशानियों और झगड़ों को लेकर बिहार सरकार ने नया आदेश जारी किया है. गांव में अधिकांश झगड़ों का कारण जमीन और संपत्ति बंटवारा माना जाता है. कई बार मुकदमे बड़ी होती है. हिंसक झड़पों के कारण लोगों को जान गंवाने पड़ते हैं. कई बार लोग दूसरे के हिस्से की जमीन बेच देते हैं. कई बार फर्जी जमीन लिख दी जाती है.
शादी से पहले दुल्हन ने किया बड़ा कांड… एक दूसरे के साथ लिपट गए प्रेमी-प्रेमिका, पुलिस के छूटे पसीने
ऐसे में स्वघोषित वंशावली, बंटवारा और जमाबंदी का कानूनी आधार पर सत्यापन और निष्पादन होने से ऐसे विवादों और मुकदमें बाजी से लोग बच सकेंगे.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 10:04 IST