बिहार में पहली बार पहुंचा रसिया का यह पक्षी! VIDEO में देखें इसकी रफ्तार

सत्यम कुमार/भागलपुर : बिहार के भागलपुर कई विदेशी पक्षी के प्रवास के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही कई पक्षी यहां ठंड के मौसम में भी पहुंचते हैं. इन दिनों ठंड आते ही भागलपुर के गांगेय डॉल्फिन क्षेत्र व तालाब किनारे कई विदेशी व प्रवासी पक्षी नजर आने लगते हैं. जो अलग-अलग देशों से यहां पहुंचते हैं. इसमें से सबसे खास मछरंगा है. जो रूस, जापान व अलास्का में पाए जाते हैं. यह पानी वाले इलाके में यह अधिक रहते हैं.

मछरंगा खूबसूरत पक्षी में से एक दिखने में लगता है. इसकी क्षमता उड़ने की काफी अधिक होती है. यह पक्षी इसलिए भी खूबसूरत लगती है, क्योंकि जब यह शिकार करती तो हैं ही साथ ही इसकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी अधिक होती है. यह नदी किनारे या तालाब किनारे मछली को अपना शिकार बनती है.

पहली बार यहां पहुंचा है मछरंगा

इसको लेकर पक्षी विशेषज्ञ गौरव सिन्हा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले मछरंगा यहां नहीं देखा जाता था. लेकिन इस वर्ष मछरंगा देखने को मिल रहा है. इसकी खास वजह है गंगा किनारे मछली की बढ़ोतरी होना. तालाब में मछली का मिलना. गौरव ने बताया कि कई बार मछरंगा मछली खाने के दरमियान डूब भी जाता है. इस पक्षी में एक खासियत है कि यह अपने जिस शिकार को पकड़ लेता है उसे छोड़ता नहीं है.इस पक्षी में एक खासियत और है कि यह अपने शिकार को देखकर आधे से 1 घंटे तक वहीं पर मंडरा सकता है. जो अन्य पक्षी में नहीं है.

यह भी पढ़ें : बड़े काम का यह पौधा…धार्मिक के साथ औषधीय गुणों की भरमार, दर्द और संक्रमण में है कारगर

70 से 80 फीट ऊपर उड़ने की है क्षमता

गौरव ने बताया किकई बार उसे अपने वजन से अधिक की मछली जब उसके पंजे में फंस जाती है तो वह छुड़ा नहीं पाती है. जिससे वह पानी में ही डूब कर मर जाती है. इसकी क्षमता 70 से 80 फीट ऊपर उड़ने की है. यह दिखने में बाज की तरह लगती है. लेकिन इसकी चोंच काफी नुकीली होती है. इसके शिकार को देखने लिए लोग पहुंचते हैं.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *