अमित कुमार/ समस्तीपुर. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 21 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. जॉब कैम्प समस्तीपुर जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि 21फरवरी को जॉब कैंप समस्तीपुर जिला के मोहनपुर रोड सरयुग महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा संकल्प योजना के अंतर्गत एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है.
इस नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में निजी क्षेत्र के विभिन्न कंपनियां-प्रतिष्ठान अपनी रिक्तियों के सापेक्ष रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अपनी-अपनी योजनाओं के लिए आवेदकों से ऑन-स्पॉट आवेदन लेंगे.
जानिए मेले में कौन-कौन कंपनी लेगी भाग
बालाजी बायो प्लांटटेक टेक. प्रा. लिमिटेड द्वारा 60 पद पर सेल्स स्कूटी सेक्टर में बहाली निकाली गई है. Shivshakati Agritec Limited के द्वारा बिक्री प्रशिक्षु सेक्टर में 30 पद पर वैकेंसी निकाली गई है. एएफपी मैनफैक्चरिंग कंपनी प्रा. लिमिटेड द्वारा पैकिंग हेल्पर सेक्टर में 5 पद, समावेशी विकास के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा ट्रेनी सेक्टर में 60 पद पर, नव भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा बिक्री प्रशिक्षु सेक्टर में 30 पद पर, LIC Samastipur द्वारा Recruitment Manager सेक्टर में 30 पद पर, नेक्सजेन सॉल्यूशन टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड द्वारा सेल्समेन सेक्टर में 20 पद पर, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड द्वारा रिश्ता अधिकारी,वरिष्ठ संबंध अधिकारी सेक्टर में कुल 80 पद पर वैकेंसी निकाली गई है.
मिलेगी इतनी सैलरी
इन सभी पद पर चयनित होने के बाद सैलरी 8000 से 15000 प्रति महीना मिलेगी. इस नियोजन कैंप में 20 से 40 साल के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. जॉब कैंप में उपस्थित होने वाले को यह डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य है. इसमें दो रिज्यूम की कॉपी, आधार कार्ड का फोटो, कॉपी पैन कार्ड का फोटो कॉपी, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो कॉपी लेकर आना अनिवार्य है. उक्त कैम्प में भाग लेने वाले को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
खुशखबरी! IIT-AIIMS के बाद अब बिहार को मिला IIM का तोहफा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को फॉर्मल ड्रेस में आना अनिवार्य है. यह जॉब कैंप 21 फरवरी 2024 को सुबह 10:30 से 3:00 तक लगाया जाएगा. वही कुल 345 से अधिक सीट पर आवेदन आमंत्रित किया गया है.
.
Tags: Bihar News, Jobs 18, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 09:14 IST